शाहरुख खान ने छोटे बेटे अबराम को गिफ्ट की इतनी महंगी कार, गाड़ी में फ्रिज से लेकर टीवी तक सबकुछ
एबीपी ऑटो डेस्क October 22, 2024 02:42 PM

Shah Rukh Khan Gifted Luxury Car To AbRam: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने छोटे बेटे अबराम के लिए एक शानदार लग्जरी कार खरीदी है. शाहरुख ने अल्ट्रा लग्जरी एमपीवी लेक्सस एलएम (Lexus LM) को अपने बेटे के लिए चुना है. ये कार कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस है. इस गाड़ी के दरवाजों को इलेक्ट्रिक फंक्शन के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है. लेक्सस की इस लग्जरी कार में फ्रिज भी दिया गया है. इस गाड़ी में हीटेड आर्मरेस्ट का फीचर भी मिलता है.

Lexus LM की कीमत

लेक्सस एलएम स्पिंडल बॉडी के साथ आती है. इस गाड़ी में डायनामिक मल्टी-स्पोक व्हील्स लगे हैं. इस कार में हर एक व्यक्ति के बैठने के लिए एक अलग स्पेस दिया गया है. ये कार 4-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में मार्केट में मौजूद है. लेक्सस LM 350h 4-सीटर अल्ट्रा लग्जरी कार की कीमत 2.62 करोड़ रुपये है. वहीं लेक्सस एलएम 350h 7-सीटर VIP कार की प्राइस 2.10 करोड़ रुपये है.

Lexus LM की पावर

लेक्सस एलएम एक हाईब्रिड इलेक्ट्रिक कार है. इस कार में पैरेलल हाईब्रिड सिस्टम लगा है. गाड़ी में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर, इनलाइन, 16-वॉल्व DOHC इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 142 kW की पावर मिलती है और 4,300-4,500 rpm पर 242 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस सिस्टम के साथ ये गाड़ी पावरफुल, स्मूथ और ईको-फ्रेंडली ड्राइव देती है. लेक्सस एलएम की टॉप-स्पीड 190 kmph है. ये कार 8.7 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड तक पहुंच सकती है. इस गाड़ी में 60 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है.

Lexus की लग्जरी कार के फीचर्स

लेक्सस की इस कार में फुल HD 35.5 सेंटीमीटर की इलेक्ट्रो मल्टी-विजन टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है. गाड़ी में मल्टीमीडिया सिस्टम भी दिया गया है. गाड़ी में पीछे बैठे पैसेंडर्स को थिएटर वाला फील देने के लिए 121.9 सेंटीमीटर की अल्ट्रा वाइड डिस्प्ले दी गई है. इस लग्जरी कार में USB पोर्ट सेंटर कंसोल दिया गया है. गाड़ी में पीछे भी 4 USB पोर्ट्स लगे हैं. ये गाड़ी 3D साउंड सिस्टम से लैस है. इस साउंड सिस्टम में 23 स्पीकर लगे हैं.

यह भी पढ़ें

भारत में इस Sedan की बिकी 50 हजार गाड़ियां, 6 एयरबैग, सनरूफ और 8-स्पीकर सिस्टम से लैस है ये कार

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.