सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो जरूर चेक करें रेट
Garima Singh October 22, 2024 07:28 PM

रांची दिवाली-धनतेरस का पर्व आने वाला है यदि आप सोने और चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां दर जरूर चेक कर लें झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की मूल्य 74,700 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 78,440 रुपए दर्ज किया गया है वहीं, चांदी प्रति किलो 1,09,000 रुपए के रेट से बेची जाएगी

सर्राफा व्यापारी और भारतीय बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को कहा कि सोने और चांदी के रेट में उछाल देखा गया प्रति किलो चांदी के रेट में आज 2,000 रुपए की उछाल आया आज चांदी प्रति किलो 1,09,000 रुपए के रेट से बेची जाएगी जबकि कल (सोमवार)शाम तक चांदी 1,07,000 रुपए की रेट से बेची गई थी

सोने के रेट में उछाल
मनीष शर्मा ने कहा कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के रेट में बढ़ोतरी देखी गई है 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 74,500 रुपए बिका आज भी इसकी मूल्य 74,700 रुपए तय की गई है यानी मूल्य में 200 रुपए का उछाल आया वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 78,230 रुपए के रेट से खरीदा आज भी इसकी मूल्य 78,440 रुपए तय की गई है यानी रेट में 210 रुपए की बढ़ोतरी आई

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है आपको बता दें कि हिंदुस्तान की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ भारतीय स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक भिन्न-भिन्न होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोना खरीदें

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.