चुनाव में राजमहल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मो बुरहानुद्दीन खान ने जीत की दर्ज
Garima Singh October 22, 2024 07:28 PM

Jharkhand Election 2024 : आजादी के बाद हुए पहले चुनाव में राजमहल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के मो बुरहानुद्दीन खान ने जीत दर्ज की और इस क्षेत्र के पहले विधायक के रूप में विधानसभा में कदम रखा, जबकि राजमहल दामिन निर्वाचन क्षेत्र से जेठ किस्कू विधानसभा पहुंचे उस समय राजमहल विधानसभा क्षेत्र से दो प्रतिनिधि चुने जाते थे

1957 के चुनाव में विनोदानंद झा ने दर्ज की जीत

1957 में दूसरा चुनाव हुआ और यह सीट फिर कांग्रेस पार्टी की ही झोली में गयी 1957 से राजमहल का एक अलग अस्तित्व बना दामिन क्षेत्र अलग कर दिया गया 1957 में हुए चुनाव में विनोदानंद झा ने राजमहल विधानसभा का अगुवाई किया 1962 में भी विनोदानंद झा कांग्रेस पार्टी से राजमहल के विधायक चुने गए लेकिन 1967 में हुए चुनाव में स्वतंत्र पार्टी के उम्मीदवार नथमल डोकानियां ने विनोदानंद झा को पराजित कर राजमहल सीट अपने नाम कर ली

1969 में पहली बार भारतीय जनसंघ से खोला खाता

1969 में पहली बार राजमहल विधानसभा सीट भारतीय जनसंघ के खाते में गयी 1969 में भारतीय जन संघ के ओमप्रकाश राय जीते उसके बाद तीन बार पुनः कांग्रेस पार्टी को राजमहल विधानसभा सीट पर कामयाबी मिली बाकी टर्म में राजमहल सीट बीजेपी के ही कब्जे में रही 1967 के बाद राजमहल विधानसभा क्षेत्र का अगुवाई बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने ही किया राजद के दिग्गज नेता रहे राज्य गवर्नमेंट के पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने भी राजमहल विधानसभा सीट से राज्य की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाये

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

ध्रुव भगत 18 सालों तक रहे विधायक

राजमहल विधानसभा क्षेत्र से लंबे समय तक विधायक बनने का सौभाग्य ध्रुव भगत को ही मिला 1977 में ध्रुव भगत जनसंघ और जनता पार्टी के योगदान से निर्दलीय चुनाव लड़े और पहली बार जीत दर्ज की इसके बाद 1980 में वे बीजेपी में चले गये उन्हें टिकट मिला और जीते भी उसके बाद 1985 में भी वे विधायक बने लेकिन 1990 में हवा का रूख उनके उनके विरुद्ध थी, वे कांग्रेस पार्टी के रघुनाथ प्रसाद सोडाणी से चुनाव हार गये 1995 में पुनः कांग्रेस पार्टी को पराजित ध्रुव भगत कर जीत का परचम लहराया चारा घोटाले में कारावास जाने के बाद उन्हें बीजेपी ने 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया

2000 में चारा घोटाले के कारण भाजपा से हुए निष्कासित

2000 में हुए चुनाव में बीजेपी ने ध्रुव भगत के बदले अरुण मंडल पर अपना भरोसा जताया राजमहल बीजेपी की परंपरागत सीट होने के कारण अरुण मंडल ने भी राजमहल सीट से जीत दर्ज की इसी साल बिहार से झारखंड अलग हो गया

झारखंड बनने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मारी बाजी

झारखंड बनने के बाद हुए पहले विधानसभा चुनाव 2005 में संताल परगना के दिग्गज नेता रहे थॉमस हंसदा ने राजमहल विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा इस साल बीजेपी ने अपने सिटिंग विधायक अरुण मंडल का टिकट काटकर कमल कृष्ण भगत को टिकट दिया रिज़ल्ट हुआ कि बीजेपी के वोट बंटा और कांग्रेस पार्टी को जीत मिली परंतु 2009 में एक बार पुनः बीजेपी ने अपनी गलती को सुधारते हुए अरुण मंडल को ही अपना उम्मीदवार बनाया और 2009 में बीजेपी ने एक बार फिर जीती

2009 से अबतक भाजपा ने लगातार दर्ज की जीत

2014 में पार्टी ने अरुण मंडल का टिकट काटकर अनंत कुमार ओझा को राजमहल से प्रत्याशी बनाया, इस बार अरुण मंडल के चुनावी मैदान में होने के बावजूद बीजेपी ने हल्की अंतर से जीत दर्ज की 2019 में एक बार फिर अनंत ओझा ने ही बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा और राजमहल की जनता ने पुनः अनंत ओझा को विजयी बनाया अब तक हुए चुनाव में ध्रुव भगत को छोड़कर किसी ने भी विधानसभा में अगुवाई की लंबी पारी नहीं खेली ध्रुव भगत को राजमहल विधानसभा से लगभग 18 साल तक अगुवाई करने का अवसर प्राप्त हुआ

अब तक अगुवाई करने वाले विधायक

बिहार

1952 : मोहम्मद बुरहानुद्दीन खान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
जेठा किस्कू (राजमहल दामिन निर्वाचन क्षेत्र)
1957 विनोदानंद झा-कांग्रेस
1962 विनोदानंद झा-कांग्रेस
1967 एन डोकानीया – स्वतंत्र पार्टी
1969 ओम प्रकाश रॉय- भारतीय जनसंघ
1972 नाथमल डोकानिया-कांग्रेस
1977 ध्रुव भगत स्वतंत्र
1980 ध्रुव भगत- भाजपा
1985 ध्रुव भगत-भाजपा
1990 रघु नाथ प्रसाद सोडाणी- कांग्रेस
1995 ध्रुव भगत : भाजपा
2000 अरुण मंडल-भाजपा
झारखंड
2005 थॉमस हांसदा-कांग्रेस
2009 अरुण मंडल-भाजपा
2014 अनंत कुमार ओझा-भाजपा
2019 अनंत कुमार ओझा -भाजपा

भाजपा और झामुमो के बीच होगी सीधी भिड़न्त चांय समाज हो रहे गाेलबंद

चुनाव का बिगुल बजते ही विभिन्न चौक चौराहों पर प्रत्याशियों के नाम और उनके जीत हार के दावे को लेकर चर्चा प्रारम्भ हो गयी है साहिबगंज शहर का सियासी केंद्र बिंदु कहलाने वाला बाटा मोड़ (अब विवेकानंद चौक) पर लगभग सभी दलों के समर्थकों का शाम को जमावड़ा लगता है लोगों में इस बात की चर्चा है कि इस बार भी राजमहल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और झामुमो के बीच सीधी भिड़न्त होगी वहीं एक वर्ग यह भी कहते सुने जा रहे हैं कि इस बार बीजेपी के लिए सीटिंग विधायक हैट्रिक लगाने में सफल होंगे चांय समाज का ज्यादातर वोट अब तक बीजेपी के ही पक्ष में जाता रहा है यदि इस बार भी ऐसा ही रहा तो बीजेपी की राह आसान हो सकती है परंतु चांय समाज का गोल बंद होना बीजेपी के लिए चिंता का विषय हो सकता है अब देखना क्या होगा कि यह गोलबंदी वास्तव में सामाजिक भलाई के लिए हो रही है या सियासी भलाई साधने को लेकर ऐसे में चांय जाति की गोलबंदी रिज़ल्ट को प्रभावित भी कर सकती है

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.