तबाही मचाने आ रहा तूफान 'दाना'! बंगाल-ओडिशा में सुरक्षा की चेतावनी जारी
रिया जातुष्करण October 22, 2024 09:12 PM

मौसम विभाग की मानें तो 24 तारीख की रात और 25 अक्टूबर की सुबह के बीच यह तूफान गंभीर चक्रवात में तब्दील होकर ओडिशा के पुरी और बंगाल के सागर द्वीप समूह से टकराएगा. इसी के साथ 24 अक्टूबर को पश्चिम और पूर्व मिदनापुर के साथ दक्षिण 24 परगना में भारी बारिश होने की संभावना है. 25 अक्टूबर को इन जिलों के साथ ही झारग्राम में भी ‘अत्यधिक भारी वर्षा’ यानी 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है. लैंडफॉल के समय इन तमाम जिलों में 100 से 110 किम प्रति घंटे की तेज गति से हवा चलेगी. 

मौसम विभाग की मानें तो साइक्लोन दाना के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने पर आस-पास के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं. शहरी इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या भी हो सकती है इसलिए मौसम विभाग ने लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी मानने की सलाह दी है. इसी के साथ भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से लैंडस्लाइड या मड स्लाइड भी देखने मिल सकते हैं. साइक्लोन दाना फसलों को भी नुक़सान पहुंचा सकता है. इस खतरे को देखते हुए प्रशासन की ओर से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.