उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा आयोग को बड़ी संख्या में एकत्र हुए छात्रों ने घेर लिया, जानें वजह
Richa Srivastava October 22, 2024 11:27 PM

प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में लाखों की संख्या में प्रतियोगी विद्यार्थी रहकर अपना भविष्य संवारने के लिए मेहनत करते हैं ऐसे में परीक्षा को लेकर बन रहे संसय से वह दुविधा की स्थिति में रह रहे हैं सोमवार को विद्यार्थियों का संयम टूट गया और यूपी संघ लोक सेवा आयोग को देखते ही देखते बड़ी संख्या में एकत्र हुए विद्यार्थियों ने घेर लिया जहां नारेबाजी करते हुए प्रतियोगी विद्यार्थियों ने पीसीएस परीक्षा को लेकर सचिव के सामने अपनी बातें रखी

एक ही दिन हो पीसीएस की परीक्षा

प्रयागराज को आईएएस और पीसीएस का फैक्ट्री माना जाता है यहां प्रतिवर्ष विद्यार्थी डीएम, एसपी और एसडीएम बनने का सपना पूरा करते हैं ऐसे में यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस की परीक्षा को लेकर दुविधा की स्थिति बनाए रखने की वजह से विद्यार्थियों में नाराजगी देखने को मिली, जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में प्रतियोगी विद्यार्थी लोक सेवा आयोग को घेरकर पीसीएस की परीक्षा को एक दिन करवाने को लेकर नारेबाजी करने लगे

वहीं, विद्यार्थी अशोक कुमार पांडे ने लोकल18 से बात करते हुए कहा कि यदि पीसीएस जैसी जरूरी परीक्षा दो दिनों में होने लगी, तो इसकी मौलिकता ही क्या रह जाएगी बात की जाए आयोग की तो वह परीक्षा को लेकर 17 मार्च से ही टालमटोल कर रहा है विद्यार्थियों की अधिक संख्या का हवाला देकर या विद्यार्थियों के भविष्य के साथ ही खिलवाड़ करने में जुटे हैं

भ्रष्टाचार बढ़ने की संभावना

लोक सेवा आयोग को घेरते हुए प्रतियोगी विद्यार्थियों ने नारेबाजी के बीच आयोग के उत्तरदायी आदमी से मिलने की बात कही, जिसको लेकर यूपीएससी के सचिव अशोक कुमार बाहर आकर विद्यार्थियों से बात करते हुए आश्वासन देते हैं कि 3 दिन में सारी स्थितियां साफ हो जाएंगी और विद्यार्थी भलाई में ही निर्णय लिया जाएगा सुबह 11:00 से लेकर शाम को 5:00 बजे तक विद्यार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस बल भी तैनात रहा, जो विद्यार्थियों के समझने को जाने में जुटे रहे

वहीं, उपस्थित विद्यार्थी पवन गुप्ता ने कहा कि यदि पीसीएस की परीक्षा दो दिनों में आयोजित होगी तो नॉर्मलाइजेशन के बहाने करप्शन के दरवाजे और खुल जाएंगे अभी तो आयोग साफ सुथरी परीक्षा करवा नहीं पा रहा है आगे चलकर नॉर्मलाइजेशन को लेकर करप्शन कैसे रोक पाएंगे

क्या है असली मुद्दा

पीसीएस की परीक्षा 17 मार्च 2024 को होने वाली थी, लेकिन फरवरी में हुए समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती में पेपर लीक की वजह से दोनों परीक्षाओं को स्थगित करते हुए अगली तिथि घोषित की गई थी वहीं, आयोग पेपर को प्रदर्शित बनाते हुए 2 दिन पीसीएस की परीक्षा आयोजित करने को लेकर योजना बना रहा था

इसके अतिरिक्त 27 अक्टूबर 2024 को एवं 22 नवंबर 2024 को पीसीएस की परीक्षा और समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होनी थी ऐसे में वायरल पत्र से विद्यार्थियों में हड़कंप मच गया जिसमें पीसीएस की परीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को दो दिन आयोजित करने की बात की गई थी इन्हीं सब बातों को लेकर हजारों की संख्या में प्रतियोगी विद्यार्थियों ने यूपीएससी का घेराव करते हुए परीक्षा को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की एवं एक दिन में ही परीक्षा आयोजित करने की बात कही

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.