दिवाली 2024 शेयर सुझाव: टेक्निकल लेवल पर मजबूत इन 11 Stocks से मिलेगा 57% तक का High Return, प्रभुदास लीलाधर की सलाह
et October 22, 2024 10:42 PM
नई दिल्ली: दिवाली से पहले शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है मंगलवार के कारोबारी सत्र में दोपहर के 12:53 मिनट पर सेंसेक्स इंडेक्स 508 अंकों की गिरावट के साथ 80655 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है वहीं दूसरी तरफ निफ़्टी इंडेक्स 171 अंकों की गिरावट के साथ 24609 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है हालांकि फिलहाल बाजार में स्टॉक विशेष में लेनदेन का माहौल देखा जा रहा है.इस बीच दिवाली को ध्यान में रख करके ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 11 स्टॉक्स पर अपना सुझाव दिया है जो टेक्निकल मोर्चे पर मजबूत तेजी की संभावना को दिखा रहे हैं इस लिस्ट में एबीबी इंडिया, टाटा मोटर्स, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, एनटीपीसी जैसे शेयर्स के नाम शामिल हैं जिनमें करीब 57 फ़ीसदी तक की तेजी की संभावना नजर आ रही है. एबीबी शेयर एबीबी शेयर पर खरीदारी का रेटिंग दिया गया है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 8280 रुपए है शेयर पर 12300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है वही स्टॉप लॉस 7350 रुपए का दिया गया है इस शेयर से करीब 49 फ़ीसदी तेजी की संभावना नजर आ रही है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड शेयरभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर पर भी खरीदारी की सलाह है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 282 रुपए है शेयर पर 426 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है वहीं सुरक्षा के तौर पर 240 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है.इस शेयर से करीब 51 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद जताई गई है. शेयर का RSI इस समय अच्छे लेवल पर मौजूद है शेयर का चार्ट टेक्निकली बहुत अधिक आकर्षक नजर आ रहा है इसलिए यहां पर खरीदारी का सुझाव दिया गया है. BHEL शेयरBHEL शेयर पर भी खरीदारी का सुझाव दिया गया है. शेयर का RSI इस समय पॉजिटिव ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दे रहा है जो एक खरीदारी का संकेत है. शेयर पर 390 रुपए का टारगेट प्राइस के साथ 215 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है इस शेयर में करंट मार्केट प्राइस 248 रुपए से करीब 57 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है कोल इंडिया कोल इंडिया के शेयर पर 690 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी का सुझाव दिया गया है शेयर पर 415 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है कुल मिलाकर के शेयर के करंट मार्केट प्राइस 450 रुपए से करीब 42 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है. एक्साइड इंडस्ट्रीज शेयरबैटरीज और यूपीएस बनाने वाली एक्साइड इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर पर भी खरीदारी की रेटिंग दी गई है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 486 रुपए है शेयर पर 740 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए 425 रुपए का स्टॉप लॉस निर्धारित किया गया है इस शेयर से करीब 52 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है. जीएमडीसी शेयरजीएमडीसी शेयर के करंट मार्केट प्राइस 352 रुपए से करीब 55 फ़ीसदी तेजी की संभावना जताई गई है इस शेयर पर खरीदारी के सुझाव के साथ 544 का टारगेट प्राइस दिया गया है साथ ही शेयर पर 305 रुपए का स्टॉप लॉस रखा गया है. जीआरएसई शेयरजीआरएसई शेयर अपने हायर ओवरसोल्ड जोन से एक पॉजिटिव ट्रेंड रिवर्सल का संकेत दिया है. जो एक खरीदारी का संकेत है. जीआरएसई शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी गई है. शेयर पर 1420 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2770 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1804 रुपए है कुल मिलाकर के इस शेयर से करीब 54 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है. एचएससीएल शेयर एचएससीएल शेयर का करंट मार्केट प्राइस 611 रुपए है इस शेयर पर 900 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है वहीं स्टॉप लॉस के तौर पर 530 रुपए का सुझाव है इस शेयर से करीब 47 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है केपीआईटी टेक्नोलॉजी शेयरकेपीआईटी टेक्नोलॉजी कंपनी के शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1726 रुपए है इस लेवल से शेयर में करीब 45 फीसदी तेजी की संभावना जताई गई है इस शेयर पर 1500 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 2500 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी करने का सुझाव दिया गया है. एनटीपीसी शेयरपावर सेक्टर के शेयर एनटीपीसी पर भी खरीदारी का सुझाव दिया गया है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 425 रुपए है इस लेवल से करीब 39 फ़ीसदी तेजी की संभावना जताई गई है शेयर पर 360 रुपए का स्टॉप लॉस के साथ 590 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस दिया गया है. टाटा मोटर्स शेयरऑटो दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग दी गई है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 903 रुपए है इस लेवल से करीब 36 फ़ीसदी तेजी की संभावना जताई गई है शेयर का टारगेट प्राइस 1225 रुपए है वहीं 770 रुपए का स्टॉप लॉस दिया गया है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.