Sriganganagar नगर पालिका की कार्यशैली पर पूर्व चेयरमेन और पार्षद ने जताया रोष
aapkarajasthan October 23, 2024 07:42 AM

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, सूरतगढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन एवं वार्ड 37 के पार्षद परसराम भाटिया एवं वार्ड 31 के पार्षद बसंत बोहरा ने मंगलवार को अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरना देकर भूख हड़ताल शुरू कर दी। दरअसल पूर्व चेयरमैन भाटिया एवं पार्षद बोहरा ने शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था, नालों की सफाई एवं लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने के लिए बार-बार ज्ञापन सौंपे। लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं होने से तंग आकर उन्होंने यह भूख हड़ताल शुरू की है।

नगर पालिका कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं- पार्षद

दोनों पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका अधिकारी अपने कार्य के प्रति संवेदनशील नहीं हैं। इससे पहले उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था एवं रुके हुए निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर 18 जुलाई, 18 अगस्त एवं 7 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपे थे। लेकिन नगर पालिका अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। शहर की सफाई व्यवस्था लंबे समय से बदहाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं, जानवर उनमें घूम रहे हैं, बीमारियाँ फैल रही हैं, वो अलग बात है। दिवाली आने वाली है, लेकिन नगर पालिका स्ट्रीट लाइटों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ज़्यादातर वार्डों में स्ट्रीट लाइटें या तो खराब हैं या फिर खराब पड़ी हैं, जिसकी वजह से अंधेरा रहता है। ऐसे में चोरी की संभावना भी बढ़ रही है। इसी तरह शहर के बड़े नाले खुले पड़े हैं, जिनकी न तो सफाई हो रही है और न ही उन पर फेरो कवर लगाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से जानवर उनमें गिरकर घायल हो रहे हैं। यहाँ तक कि इंसानों की जान भी जा चुकी है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.