डेंगू के मच्छरों से बचे हुए रहना चाहते हैं, तो घर पर जरूर रखें ये पौधे
Richa Srivastava October 24, 2024 12:27 AM

Dengue Prevention: बरसात के दिनों के बाद मच्छरों का खतरा काफी अधिक बढ़ जाता है खासकर यदि सर्दियों के दिनों की बात करें तो इन दिनों में मच्छरों के काटने और डेंगू के खतरे काफी हद तक बढ़ जाते हैं राष्ट्र के कई हिस्सों में डेंगू इतनी तेजी से फैलने लगता है कि यह हमारे लिए एक चिंता का विषय भी बन जाता है देखिये बात जब आती है मच्छरों से छुटकारा पाने की तो इसके लिए आपको बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स काफी सरलता से मिल जाएंगे लेकिन, कई बार इन प्रोडक्ट्स के लम्बे इस्तेमाल से हमारे स्वास्थ्य को भी कई तरह के हानि हो सकते हैं आज की इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने घर या फिर बालकनी में रख सकते हैं यदि आप डेंगू के मच्छरों से बचे हुए रहना चाहते हैं तो इन पौधों को घर पर रखना भी आसान है और इनकी खुशबू से मच्छर भी दूर चले जाते हैं तो चलिए इन पौधों के बारे में विस्तार से जानते हैं

पुदीने का पौधा

अगर आप डेंगू के मच्छरों को स्वयं से दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने घर पर या बालकनी पर पुदीने के पौधे को रखना चाहिए इस पौधे से निकलने वाली ताज़ी सी खुशबू आपके घर से मच्छरों को दूर रखने में काफी सहायता करता है

गेंदे का पौधा

गेंदे का पौधा न केवल आपके बालकनी के लुक को बेहतर बनाता है बल्कि इसके साथ ही आपके घर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को भी दूर रखने में सहायता करता है आपको बता दें गेंदे के पौधे से जो खुशबू होती ही उससे मच्छरों को एलर्जी होती है घर पर इस पौधे को रखने से केवल मच्छर ही नहीं, बल्कि अन्य कीड़े-मकौड़े भी दूर रहते हैं

लेवेंडर का पौधा

लेवेंडर का जो पौधा होता है वह अपने आप में बहुत खास होता है इसकी खुशबू आपके दिमाग को ताजगी से भर देने के साथ ही आपके घर के आसपास मच्छरों को भी नहीं भटकने देती है आपको जानकार आश्चर्य होगी कि मच्छरों को दूर भगाने वाले कई प्रोडक्ट्स में लेवेंडर का इस्तेमाल ऐसे भी किया जाता है

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.