टी20 की सबसे बड़ी जीत हासिल कर जिम्बाब्वे ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मोहम्मद अलफैज October 24, 2024 10:12 AM

Zimbabwe World Record Of Winning By Highest Runs Margin: जिम्बाब्वे ने पहले टी20 क्रिकेट क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया और फिर फॉर्मेट की सबसे बड़ी जीत हासिल कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मेंस टी20 वर्ल्ड सब रीजनल अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी 2024 में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यह कमाल किया. मुकाबले में जिम्बाब्वे ने इतने बड़े मार्जिंन से जीत हासिल कि उतना बड़ा टोटल जल्दी टी20 क्रिकेट में देखने को नहीं मिलता. 

गाम्बिया के खिलाफ मैच में जिम्बाब्वे ने 290 रनों से जीत हासिल की. यह ना सिर्फ टी20 इंटरनेशनल बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत रही. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 344/4 रन बोर्ड पर लगाए थे. यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल रहा. इससे पहले नेपाल के नाम पर टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था. नेपाल ने 20 ओवर में 314/3 रन बनाए थे. 

सिकंदर रजा ने लगाया दूसरा सबसे तेज शतक 

मुकाबले में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 43 गेंदों में 7 चौके और 15 छक्कों की मदद से 133 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 309.30 का रहा. इस दौरान सिकंदर रजा ने 33 गेंदों में शतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज शतक रहा. 

इस तरह जिम्बाब्वे ने जीता मैच 

मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 344/4 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान सिकंदर रजा ने 133 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ओपनिंग पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज तदिवानाशे मरुमणि ने 19 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 62 रन स्कोर किए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 326.32 का रहा. इसके अलावा क्लाइव मदांदे ने 17 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 53* और ओपनिंग पर आए ब्रायन बेनेट ने 26 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 50 रन स्कोर किए. 

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाम्बिया की टीम 14.4 ओवर में सिर्फ 54 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सिर्फ एक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार करते हुए 12 रनों का हाई स्कोर बनाया. 

 

...

ब्रेट ली ने मयंक यादव को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खिलाने की दी सलाह, बताया शमी की जगह क्यों होंगे कारगर

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.