शेयर बाजार में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली शुरुआत, हिंडाल्को-एचयूएल 4 फीसदी टूटे
एबीपी बिजनेस डेस्क October 24, 2024 12:12 PM

Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की सपाट चाल के चलते आज स्टॉक मार्केट ओपनिंग भी सुस्त ही रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज सपाट ओपनिंग के साथ खुला है. एचयूएल और हिंडाल्को जैसे शेयरों में 4-4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है.

स्टॉक मार्केट की ओपनिंग कैसी रही

आज बाजार की शुरुआत में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है और बीएसई का सेंसेक्स 16.32 अंक या 80,098 पर शुरुआत हुई है. एनएसई निफ्टी में 24,412 के लेवल पर ओपनिंग हुई है. बुधवार को शेयर बाजार की गिरावट पर क्लोजिंग हुई थी. 

बीएसई सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयरों में बढ़त है और 14 शेयरों में  गिरावट है. एचडीएफसी बैंक को सबसे ज्यादा फायदा मिलता दिख रहा है और ये 1.40 फीसदी की तेजी पर है. एमएंडएम 0.85 फीसदी चढ़ा है और अल्ट्राटेक सीमेंट 0.70 फीसदी की उछाल पर है. एमएंडएम, एनटीपीसी, सन फार्मा भी बढ़त पर हैं.  

प्री-ओपनिंग में कैसा रहा दिख रहा था बाजार

प्री-ओपनिंग में बीएसई सेंसेक्स में 91 अंकों की तेजी के साथ 80173 के लेवल पर ओपनिंग हुई थी. वहीं निफ्टी गिरावट पर था और 16 अंक गिरकर 24418 के लेवल पर ट्रे़ड कर रहा था. 

SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच आज संसद की PAC के सामने होंगी पेश, पीएसी की मीटिंग में हंगामे का अंदेशा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.