सेबी चीफ माधबी पुरी बुच संसदीय समिति के सामने नहीं हुईं पेश, अगली तारीख को लेकर क्या हुआ-जानें
एबीपी बिजनेस डेस्क October 24, 2024 03:12 PM

SEBI Chief: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच को आज संसदीय समिति (पब्लिक अकाउंट कमिटी) यानी पीएसी के सामने पेश होना था लेकिन उन्होंने आने में असमर्थता जताई. सेबी प्रमुख संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुई हैं और उन्होंने एक पत्र लिखकर ना आने की जानकारी दी है.

सेबी चीफ ने आने में जताई असमर्थता

बीते दिनों सेबी प्रमुख के ऊपर लगे आरोपों के सिलसिले में माधबी पुरी की पेशी पीएसी के सामने होनी थी लेकिन उन्होंने आने से इंकार कर दिया. इसके बाद कांग्रेस सांसद और संसदीय समिति के प्रमुख केसी वेणुगोपाल ने सुझाव दिया कि सेबी चीफ को पेश होने के लिए अगली तारीख दे दी जाए और इस बैठक को अगली बार के लिए टाल दिया जाए. इस सुझाव का पीएसी में शामिल बाकी बीजेपी सदस्यों ने विरोध किया है.

TCS का AI में बड़ा दांव, NVIDIA बिजनेस यूनिट को लॉन्च किया, कस्टमर्स को देगी एडवांस्ड एआई सेवाएं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.