Axis Bank स्टॉक से बनेगा मोटा मुनाफा! मिलन वैष्णव ने 6 तेजी की जताई उम्मीद, कहा– खरीदो छूएगा 1230 रु का लेवल
et October 25, 2024 11:42 AM
नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार स्थिरता पाने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन बाजार के क्लोजिंग बेल बजने से पहले मार्केट में गिरावट आ जा रही है. गुरुवार को एक बार फिर से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही क्रमशः 16 अंक और 36 अंक की मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं.फिलहाल भारतीय शेयर बाजार में अर्निंग सीजन चल रहा है इसलिए रिजल्ट पेश करने वाली कंपनियों के शेयर्स में एक्शन देखने को मिल रहा है इसके अलावा खबरों में बने रहने वाले शेयर्स में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. एक्सिस बैंक शेयर इस बीच प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की एक्सिस बैंक करंट लेवल पर टेक्निकल रिबाउंड के लिए तैयार नजर आ रही है जो आने वाले समय में शेयर में तेजी को बढ़ा सकती है. शेयर पर खरीदारी का सुझावटेक्निकल एनालिस्ट और सीएमटी मिलन वैष्णव ने एक्सिस बैंक के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है वैष्णव ने शेयर की खरीदारी की रेंज 1160 रुपए के ऊपर निर्धारित की है जबकि स्टॉप लॉस के तौर पर 1115 रुपए दिया गया है वैष्णव ने एक्सिस बैंक के शेयर पर 1230 रुपए का बड़ा टारगेट प्राइस दिया है कुल मिलाकर के शेयर से करीब 6 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना है. शेयर का पिछला प्रदर्शनएक्सिस बैंक का शेयर साल 2024 के जुलाई महीने के दौरान 1339 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था जो कि हाई लेवल था हालांकि इस लेवल के बाद से शेयर में करेक्शन देखने को मिला और वहां से गिरावट शुरू हो गई.इस गिरावट की वजह से शेयर ने 200 दिन के मूविंग एवरेज को कई बार टेस्ट किया है हालांकि इसके बाद शेयर ने टेक्निकल रिबाउंड देने का भी प्रयास किया है. एक्सिस बैंक शेयर के प्राइस एक्शन को देखने पर पता चलता है कि यहां पर एक करेक्टिव प्रेशर भी बना हुआ है. शेयर का 200 दिन का मूविंग एवरेज 1149 रुपए की लेवल के पास है जहां शेयर रिबाउंड भी कर रहा है साथ ही शेर को 1123 के लेवल के पास मजबूत पैटर्न सपोर्ट मिल रहा हैशेयर के नैरो हिस्टोग्राम को देखने के बाद पता चलता है कि डेली एमएसीडी पर शेयर इस समय पॉजिटिव क्रॉसओवर देने के एकदम मुहाने पर आ चुका है.शेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ लाइन इस समय सपाट नजर आ रहा है जो अब धीरे-धीरे ऊपर की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रही है फिलहाल इसने 50 दिन के मूविंग एवरेज को क्रॉस कर लिया है.तो इस प्रकार ऊपर के ये सारे संकेत इस शेयर में करीब 6 फीसदी तक के तेजी के लिए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.