मास्टरमाइंड हरेन्द्र मसीह पर पुलिस प्रशासन ने एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की…
Garima Singh October 26, 2024 10:27 AM

कानपुर के सिविल लाइंस स्थित मैरी एंड मेरीमैन विद्यालय कम्पाउंड कब्जाने के कोशिश मुद्दे में पर्दे के पीछे का मास्टरमाइंड हरेन्द्र मसीह पर पुलिस प्रशासन ने एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा कर दी है. हरेन्द्र मसीह वर्तमान में फरार है. एक लाख का पुरस्कार बढ़ने के स

29 जुलाई 2024 को मैरी एंड मेरीमैन विद्यालय कम्पाउंड सिविल लाइंस में कब्जे का कोशिश किया गया था. इसी मुद्दे में पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित को कारावास भेजा गया था. उसी के पास पुलिस को एक पावर ऑफ एटर्नी मिली. जिसके बाद हरेन्द्र मसीह के नाम का खुलासा हुआ था. पुलिस ने जब इस मुद्दे में जांच आगे बढ़ाई तब श्री आनंदेश्वर एसोसिएट्स नाम की कम्पनी से हरेन्द्र मसीह की संस्था को पैसे देने की बात पुष्ट हुई. जिसके बाद से पुलिस हरेन्द्र मसीह के पीछे पड़ी हुई थी. झांसी में रहने वाले हरेन्द्र मसीह पर वहां भी एक दर्जन से अधिक जमीनों की फर्जीवाड़ा के मुकदमा दर्ज है. पुलिस टीम कई बार झांसी गई मगर आरोपी का कुछ पता नहीं चला.

हरेन्द्र मसीह को लेकर डीसीपी ने पहले पच्चीस हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की. इसके बाद एडीशनल सीपी ने पचास हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया मगर शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल होने से पहले पुलिस कमिश्नर ने एक लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा कर दी है.

यहां से लेकर दक्षिण हिंदुस्तान तक की लोकेशन

हरेन्द्र मसीह की तलाश में पुलिस टीमों ने लोकेशन निकालने का कोशिश किया तो हरेन्द्र मसीह की लोकेशन झांसी के अलावा, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर देहात, गोंडा, प्रतापगढ़ के बाद दक्षिण हिंदुस्तान में भी मिली मगर आरोपी का पता नहीं चला. इस दौरान हरेन्द्र मसीह ने न्यायालय में सरेंडर एप्लीकेशन भी डाली थी मगर 72 घंटे बाद भी आरोपी ने सरेंडर नहीं किया था.

अब अन्य एजेंसियां भी करेंगी तलाश

हरेन्द्र मसीह पर एक लाख के पुरस्कार की घोषणा के साथ एसटीएफ समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी उसे तलाशने में जुट गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार हरेन्द्र मसीह की गिरफ्तारी के साथ ही जमीन कब्जाने वाले रैकेट के बारे में कई और जानकारियां मिलेंगी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.