प्लेन में बॉम्ब थ्रेट्स पर अब आई IT मंत्रालय की एडवाइजरी, सोशल प्लेटफॉर्म्स से मांगी मदद
नीरज पांडे October 26, 2024 08:12 PM

एयरलाइन्स कंपनियों को रोज बम की धमकी मिलने वाली अफवाहों को लेकर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने शनिवार को (26 अक्टूबर 2024) को एडवाइजरी जारी की है. केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, मेटा और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इसे लेकर मदद मांगी है.

आईटी मंत्रालय ने कड़े शब्दों में कहा, "सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी नियम, 2021 के तहत तुरंत आवश्यक कार्रवाई करना होगा. ताकि किसी भी उपयोगकर्ता को किसी भी गैरकानूनी या गलत जानकारी को होस्ट करने, अपलोड करने, प्रसारित करने आदि की अनुमति न दी जाए."

मंत्रालय ने कहा, "इस संबंध में, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सोशल मीडिया मध्यस्थों सहित मध्यस्थों का सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 (आईटी अधिनियम) और सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 (आईटी नियम, 2021) के तहत सभी प्लेटफॉर्म का यह दायित्व है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं को तुरंत हटाएं, जो राज्य की सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा को प्रभावित करती हैं."

आईटी मंत्रालय की ओर से बताया गया, "अपने दायित्वों को समझते हुए सोशल मीडिया मध्यस्थों सहित संबंधित मध्यस्थों की यह जिम्मेदारी है कि वे किसी भी उपयोगकर्ता को किसी भी गैरकानूनी या गलत जानकारी को होस्ट करने, प्रदर्शित करने, अपलोड करने, संशोधित करने, प्रकाशित करने, प्रसारित करने, संग्रहीत करने, अपडेट करने या शेयर करने की अनुमति न देकर आईटी नियम, 2021 के तहत तुरंत आवश्यक कार्रवाई करें."

(ये स्टोरी अपडेट हो रही है)

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.