शेयर मार्केट क्रैश के बाद भी इन 8 Smallcap Stocks की धाक, 1 महीने में निवेशकों को दिलाया 35% तक जोरदार रिटर्न!
et October 26, 2024 09:42 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है लगभग पिछले हर एक कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने करेक्शन का सामना किया है बीते शुक्रवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स करीब 663 अंकों की गिरावट के साथ 79402 के लेवल पर बंद हुआ है. इस गिरावट भरे माहौल में स्टॉक विशेष में एक्शन देखने को मिल रहा है. बीते 1 महीने में बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स के करीब आठ शेयर ऐसे थे जिन्होंने शेयर बाजार की गिरावट भरे हालत में भी अपने इन्वेस्टर को 35 फ़ीसदी तक का रिटर्न बना कर दिया है इसके अलावा इन शेयर्स ने 52 वीक के नए फ्रेश हाई लेवल को भी टच किया है. CARE Ratings शेयरइस लिस्ट का पहला शेयर CARE Ratings है. जिसने पिछले 1 महीने के कारोबारी सत्र में अपने इन्वेस्टर को 35 फ़ीसदी से अधिक का मुनाफा बना कर दिया है इस शेयर ने हाल में ही 52 वीक के नए हाई वीक लेवल 1463 रुपए को भी टच कर लिया है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1398 रुपए है. डायनेमिक केबल्स शेयरडायनेमिक केबल शेयर ने अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर हाल में ही 52 वीक के नए हाई लेवल 698.3 रुपए को टच किया है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 654 रुपए है पिछले 1 महीने में इस शेयर ने 15 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है. इंपैक ड्यूरेबल शेरइंपैक ड्यूरेबल शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने निवेशकों को 13 फीसदी से अधिक का मुनाफा बना कर दिया है इस शेयर का 52 वीक का नया हाई लेवल 471.5 रुपए है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 442 रुपए है यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज शेयरयथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विस कंपनी के शेयर का करंट मार्केट प्राइस 649 रुपए है इस शेयर ने हाल में अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर 52 वीक के नए हाई लेवल 666 रुपए को टच कर लिया है. पिछले 1 महीने में शेयर ने 13 फ़ीसदी तक रिटर्न दिया है. दीपक फर्टिलाइजर एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड शेयरदीपक फर्टिलाइजर एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर ने पिछले एक महीने में 7 फ़ीसदी का स्पष्ट रिटर्न दिया है इस अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर शेयर ने अपने 52 वीक नए हाई लेवल 1170 रुपए को भी टच कर लिया इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1145 रूपए है वॉकहार्ट शेयरडिफेंस शेयर वॉकहार्ट ने हाल में ही अच्छे तेजी की वजह से अपने 52 वीक के नए हाई लेवल 1147.55 रुपए को टच कर लिया है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 1067.45 रुपए है पिछले 1 महीने में शेयर ने 7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. पॉली मेडिक्योर शेयरपॉली मेडिक्योर शेयर ने पिछले 1 महीने में अपने इन्वेस्टर को 6 फीसदी का रिटर्न दिया है इसने हाल में ही 52 वीक के नए हाई लेवल 2631 रुपए के लेवल को टच कर लिया है इस शेयर का करंट मार्केट प्राइस 2528 रुपए है. रेडिको खेतान शेयररेडिको खेतान के शेयर ने पिछले 1 महीने में इन्वेस्टर को 5 फ़ीसदी का रिटर्न बना कर दिया है इस अल्कोहल शेयर ने हाल में ही अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर अपने 52 वीक के नए हाई लेवल 2525 रुपए को टच किया है शेयर का करंट मार्केट प्राइस 2252 रूपए है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.