एमएस धोनी खेलेंगे IPL 2025, इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन करेगी चेन्नई सुपर किंग्स; जडेजा को मिलेंगे 18 करोड़
एबीपी लाइव October 27, 2024 11:12 AM

IPL 2025, CSK Retained Players List 2025: एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए अच्छी खबर है. थाला इस बार भी आईपीएल में खेलते दिखेंगे. यह साफ हो गया है कि धोनी आईपीएल 2025 में खेलेंगे. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे से एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेंशन लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स एमएस धोनी के अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराणा को रिटेन करने वाली है. धोनी, गायकवाड़, जडेजा और पथिराणा के अलावा चेन्नई डेवोन कॉन्वे, समीर रिजवी और शिवम दुबे में से किन्हीं दो खिलाड़ियों को रिटेन करेगी. 

आईपीएल के नए नियम के मुताबिक अब सभी टीमें पांच खिलाड़ी रिटेन कर सकेंगी. वहीं छठे खिलाड़ी को ऑक्शन में RTM के तहत अपनी टीम में शामिल किया जा सकेगा. अगर टीम चाहे तो इससे कम खिलाड़ियों को भी रिटेन कर सकती है. अगर कोई टीम 5 खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसके पर्स से 75 करोड़ रुपये कम हो जाएंगे. 

रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटने करने वाली है. इसका मतलब है कि जडेजा चेन्नई के नंबर-1 रिटेंशन होंगे. इसके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया जाएगा. श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाज मथीषा पथिराणा को टीम 11 करोड़ रुपये में रिटेन करने वाली है. वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किए जाएंगे. 

कब होगी आईपीएल 2025 की नीलामी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. पिछले सीजन की तरह इस साल भी आईपीएल की नीलामी विदेश में हो सकती है. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन सऊदी में हो सकती है. वहीं क्रिकबज की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि मेगा ऑक्शन के लिए सिंगापुर पर भी विचार किया जा रहा है. फिलहाल अभी वेन्यू को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 की नीलामी 24 या 25 नवंबर को हो सकती है. 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.