दिवाली की शॉपिंग कहीं पड़ न जाए भारी, ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से रहें सावधान
एबीपी बिजनेस डेस्क October 27, 2024 01:12 PM

Diwali 2024: पूरे देश में दिवाली की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. लोग घरों की सफाई और कपड़ों-जूतों से लेकर विभिन्न चीजों की खरीदारी में जुटे हुए हैं. अलग-अलग ईकॉमर्स वेबसाइट पर सेल के जरिए ऑनलाइन बिक्री भी जारी है. ऐसे में सरकार ने चेतावनी जारी की है कि लोगों को इस दिवाली ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. साइबर फ्रॉड करने वाले दिवाली पर लोगों को चूना लगाने की फिराक में हैं. आइए समझ लेते हैं कि आपको किन-किन चीजों से बच के रहना होगा ताकि आप हंसी-खुशी दिवाली मना सकें. 

फिशिंग स्कैम का हो रहा सबसे ज्यादा इस्तेमाल

भारत सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि साइबर फ्रॉड करने वाले लोग फिशिंग स्कैम (Phishing Scam) का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें वह फर्जी ईमेल और मैसेज के जरिए लोगों को जाल में फंसाकर उनकी लॉगिन आईडी और निजी डेटा पर हाथ साफ कर देते हैं. इसके अलावा लॉटरी स्कैम (Lottery Scam) और प्राइज स्कैम (Prize Scam) भी उनके हथियार हैं. ऑनलाइन डेटिंग प्रोफाइल स्कैम (Online Dating Scam) भी इन दिनों काफी बढ़ा है. 

सर्ट इन ने इन स्कैम से सावधान रहने की दी चेतावनी 

सर्ट इन ने चेतावनी जारी की है कि आपको जॉब स्कैम (Job Scam), टेक सपोर्ट स्कैम (Tech Support Scam), इनवेस्टमेंट स्कैम (Investment Scam), कैश ऑन डिलिवरी स्कैम (Cash on Delivery Scam), फेक चैरिटी स्कैम (Fake Charity Scam), मनी ट्रांसफर स्कैम (Money Transfer Scam), डिजिटल अरेस्ट स्कैम (Digital Arrest Scam), फोन स्कैम (Phone Scam), पार्सल स्कैम (Parcel Scam), लोन स्कैम (Loan Scam) और कार्ड स्कैम (Card Scam) जैसी गतिविधियों पर नजर रखनी होगी ताकि आप किसी के जाल में न फंसे.

इन तरीकों से अपनी मेहनत की कमाई सुरक्षित रख सकेंगे 

सर्ट इन के अनुसार, आप अनजान व्यक्ति के साथ कॉल या वीडिओ कॉल पर न जुड़े. न ही किसी अनजान आदमी को पैसे ट्रांसफर करें. ध्यान रखें कि कोई भी सरकारी एजेंसी व्हाट्सएप (WhatsApp) या स्काइप (Skype) के जरिए आधिकारिक काम नहीं करती है. अगर आप किसी ऐसी स्थिति में फंस जाएं तो किसी भी हालत में अपनी निजी जानकारी साझा न करें. कोई भी सरकारी एजेंसी कभी भी बैंकिंग डिटेल और ओटीपी जैसी चीजों की डिमांड नहीं करती. किसी का भेजा हुआ एप या सॉफ्टवेयर कभी इंस्टॉल नहीं करें और न ही पैसा ट्रांसफर करें. किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक नहीं करें. तत्काल पुलिस को इस बारे में जानकारी दें.

ये भी पढ़ें 

Nikhil Kamath: आसमान छू रहीं प्रॉपर्टी की कीमतें, क्या अब मार्केट क्रैश की लटक रही तलवार 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.