बिहार में कैसे मिलता है बिजली का नया कनेक्शन, कितने रुपये करने पड़ते हैं जमा?
एबीपी लाइव October 27, 2024 03:12 PM

Bihar New Electricity Connection: अब लगभग बिहार में सभी जगहों पर बिजली की व्यवस्था हो चुकी है. जिसके भी घर बिजली का कनेक्शन है. वहां तक बिहार सरकार बिजली पहुंचा रही है. हालांकि कुछ लोग अभी भी ऐसे हो सकते हैं. जिन्होंने बिजली का कनेक्शन ना लिया हो. ऐसे लोगों के घरों तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंच पाई है.

अगर आप बिहार में रहते हैं. और नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं. तो अब आपके लिए प्रोसेस काफी आसान हो चुका है. आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. किस तरह कर सकते हैं बिहार में नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन और क्या होगी इसके लिए फीस चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी. 

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

अगर आप बिहार में रहते हैं और बिजली के नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं. तो आप उस विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके अंदर आपका क्षेत्र आता है. नए बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. अगर आप बिहार के उत्तर क्षेत्र इलाके में रहते है. तो फिर आपको इसके लिए North Bihar Power Distribution Authority में अप्लाई करना होगा.

आधार को डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ मानने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, जानें कौन सा डॉक्यूमेंट है सही

वहीं अगर आप बिहार के दक्षिण क्षेत्र में रहते है तो इसके लिए आपको South Bihar Power Distribution Authority की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन देना होगा. North Bihar Power Distribution Authority में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in/(S(hzsiebe2zthnrzintzfbnlic))/frmhome.aspx पर जाना होगा. तो वहीं South Bihar Power Distribution Authority के लिए https://SBPDCL.co.in पर जाकर नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करना होगा. 

सुभद्रा योजना में इन महिलाओं को मिलेंगे 10000 रुपये, जानें कहां करना होगा आवेदन?

कितना देना होगा नए कनेक्शन के लिए चार्ज?

बिहार में अगर आप नया घरेलू कनेक्शन लगवाते हैं तो 1kw के लिए आपको 2000 रुपये तक का चार्ज देना पड़ सकता है. किलोवाट के हिसाब से आपका अमाउंट बढ़ता जाएगा. तो वहीं अगर आप कमर्शियल कनेक्शन लेते हैं तो उसके लिए आपको और ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे. वहीं अगर आप बीपीएल कार्ड धारक है तो आपको इसमें छूट मिल सकती है. बता दें यह अनुमानित रेट है. 

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बिहार में नया बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी चाहिए होंगे. इनमें एड्रेस प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आइडी. तो वहीं आईडी प्रूफ के तौर पर राशन कार्ड या अन्य कोई सरकार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो. 

आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आधार सेंटर पर ऑपरेटर मांगे ज्यादा पैसे, तो यहां करें शिकायत

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.