'मैं हंसता भी हूं तो भी लोग डर जाते हैं', इंग्लिश टीम को तोड़कर साजिद खान ने खुद पर दिया मज़ेदार जवाब
CricketnMore-Hindi October 27, 2024 09:42 PM

पाकिस्तान ने बीते शनिवार, 27 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड (PAK vs ENG 3rd Test) को 9 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।इसमें पाकिस्तानी स्पिनर्स नोमान अली (Noman Ali) और साजिद खान (Sajid Khan) ने अहम रोल निभाया जिस वजह से उनकी खूब चर्चा हो रही है। साजिद खान से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लुक्स पर मज़ेदार कमेंट करते नज़र आएं हैं।

रावलपिंडी टेस्ट के बाद नोमान और साजिद ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां साजिद खान ने अपने लुक्स पर एक मज़ेदार जवाब दिया। दरअसल, पत्रकार ने साजिद और नोमान की जोड़ी कीतुलना यूनिस खान और वसीम अकरम से करते हुए ये पूछा था कि #39;एक वक्त था जब वकार यूनिस और वसीम अकरम खेला करते थे। तो हम देखते थे कि एक डराता था और दूसरा विकेट ले जाता था। इस सीरीज में हमने देखा कि आप डरा रहे थे और नोमान विकेट ले जा रहे थे। इस पर आप क्या कहेंगे?#39;

What a character Sajid Khan is! What a reply #PAKvENG pic.twitter.com/CrNkQIRWrQ

mdash; Farid Khan (@_FaridKhan) October 26, 2024

यहां साजिद का बेहद ही मज़ेदार जवाब सामने आया। वो पत्रकार को तुरंत जवाब देते हुए बोले, #39;मैंने तो किसी को डराया नहीं है यार। आप लोग कह रहे हो डरा रहेहो, ऐसा कुछ नहीं है। अब अल्लाह ने लुक ही ऐसा दिया है कि मैं हंसता भी हूं तो लोग डर जाते हैं।#39; पाकिस्तानी गेंदबाज़ का खुद पर किया ये कमेंट सुनकर प्रेंस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी लोग हंसने लगे और अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि रावलपिंडी टेस्ट में साजिद खान ने 10 और नोमान अली ने 9 विकेट चटकाए थे। ये भी जान लीजिए कि इन दोनों ही गेंदबाज़ों ने सीरीज में सिर्फ दो मैच खेले जिसमें नोमान ने 20 विकेट और साजिद ने 19 विकेट अपने नाम किये। यही वजह पाकिस्तानी टीम सीरीज का पहला टेस्ट हराने के बावजूद इंग्लैंड को 2-1 से पटकनी दे पाई।आपको ये भी बता देंकि पाकिस्तान ने घर पर तीन साल बाद टेस्ट सीरीज जीत का सूखा खत्म किया है और 9 साल बाद इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराया है।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.