18-कैरेट सोने से बनी है Rolls-Royce की ये कार, James Bond मूवी से है खास कनेक्शन
एबीपी ऑटो डेस्क October 28, 2024 12:12 PM

Rolls-Royce Phantom Goldfinger: रोल्स-रॉयस को हमेशा से ही लग्जरी गाड़ियों के लिए जाना जाता है. वहीं ये कार निर्माता कंपनी अब एक ऐसी कार लेकर आई है, जिसका केबिन 18-कैरेट सोने से बना है. इस कार को आइकॉनिक फिल्म जेम्स बॉन्ड में नजर आई रोल्स-रॉयस की गाड़ी को देखते हुए तैयार किया गया है. इस फिल्म के विलेन गोल्डफिंगर ने इस फिल्म में रोल्स-रॉयस फैंटम का इस्तेमाल किया था.

रोल्स-रॉयस Goldfinger का डिजाइन

रोल्स-रॉयस गाड़ियों को अलग-अलग तरीके से कस्टमाइज करने के लिए जानी जाती है. गोल्ड से बनी इस गाड़ी को साल 1937 की फैंटम III की तरह डिजाइन किया गया है, जो कि डबल टोन कॉम्बिनेशन के साथ आई है. इस गाड़ी को ब्लैक और येलो कलर के साथ लाया गया है. इस गाड़ी पर लगी Spirit of Ecstasy की मूर्ति पर 18-कैरेट सोने की परत चढ़ी हुई है. इस लग्जरी कार में फ्लोटिंग सिल्वर हबकैप्स के साथ 21-इंच के ब्लैक व्हील्स लगे हैं. इन व्हील्स के साथ गाड़ी को गोल्डफिंगर की कार की तरह लुक दिया गया है.

गोल्ड से बना है गाड़ी का इंटीरियर

रोल्स-रॉयस गोल्डफिंगर के केबिन में लगे एलीमेंट्स सोने से बने हैं. इस गाड़ी में एक 18-कैरेट गोल्ड बार लगा है. साल 1964 में आई फिल्म में गोल्ड-फिंगर ने एक लाइन कही थी- 'दिस इज गोल्ड, मिस्टर बॉन्ड', इस लाइन को ग्लवबॉक्स पर लिखा गया है, जिससे फिल्म की थीम पूरे इंटीरियर में नजर आए. फिल्म में गोल्डफिंगर गाड़ी से गोल्ड की स्मगलिंग करता था.

गोल्डफिंगर की गाड़ी पर लगा ये लोगो

रोल्स-रॉयस फैंटम गोल्डफिंगर के बूट-स्पेस में 007-लोगो प्रोजेक्टर को लगाया गया है. इस गाड़ी की लाइसेंस प्लेट पर AU 1 लिखा है, क्योंकि रसायन विज्ञान में गोल्ड का सिंबल AU होता है. इससे गाड़ी के सोने से बने होने के बारे में जानकारी मिलती है.

यह भी पढ़ें

20 हजार रुपये में आपके हाथ में होगी Royal Enfield की इस बाइक की चाबी, यहां जानें EMI का हिसाब

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.