Second Village Of Uttarakhand: ठंड में और अधिक बढ़ जाती है उत्तराखंड के इस गांव की खूबसूरती
Krati Kashyap October 28, 2024 04:27 PM

उत्तराखंड को राष्ट्र का प्रमुख और फेमस पर्यटन स्थल माना जाता है. नवंबर 2000 में उत्तराखंड की स्थापना हुई और यह राष्ट्र का 27वां राज्य बना. उत्तराखंड की खूबसूरती को देखने के लिए हजारों-लाखों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इस बहुत खूबसूरत राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि उत्तराखंड की सुंदर वादियों में कई बहुत बढ़िया और अद्भुत जगहें उपस्थित हैं. जो आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर हैं.

उत्तराखंड में गमशाली एक ऐसी स्थान है, जिसको उत्तराखंड का दूसरा गांव भी बोला जाता है. गमशाली गांव को राज्य का छिपा हुआ खजाना माना जाता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको गमशाली की विशेषता और यहां पर उपस्थित कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां पर आप घूमने के लिए जा सकते हैं.
कहां है गमशाली
उत्तराखंड के गमशाली गांव की खूबसूरती के बारे में बताने से पहले यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह गांव कहां है. यह गांव दक्षिण तिब्बत की सीमा के बहुत पास है. कहा जाता है कि पूरा तिब्बत चीन के अधिकार में है.
गमशाली गांव दक्षिण तिब्बस की सीमा के पास है. लेकिन यह उत्तराखंड में नीति वैली के अनुसार आता है. यह बहुत खूबसूरत गांव नीति वैली से कुछ ही दूरी पर उपस्थित है. भारत-चीन सीमा के पास स्थित होने के कारण इसे उत्तराखंड का दूसरा गांव भी बोला जाता है.
इस स्थान की खासियत
गमशाली एक सीमावर्ती क्षेत्र है, जो चारों ओर से बर्फ से ढका हुआ है. यहां पर भयंकर गर्मी में भी तापमान बहुत कम रहता है और यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शुद्ध वातावरण इस स्थान का सबसे बड़ा खजाना माना जाता है.
गमशाली की चोटी से आप चीन और दक्षिणी तिब्बत की खूबसूरती को निहार सकते हैं. यहां पर उपस्थित झील-झरने और हरियाली पर्यटकों को खूब भाती है. इस स्थान को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है. सर्दियों में इस स्थान की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. क्योंकि इस दौरान पूरा का पूरा गांव बर्फ से ढक जाता है.
गमशाली समुद्र तल से करीब 11 हजाप फीट की ऊंचाई पर उपस्थित है, यह स्थान पर्यटकों के बीच भी काफी फेमस है. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान किसी स्वर्ग से कम नहीं है. रात के समय में यहां का आकाशीय नजारा देखना न भूलें.
गमशाली गांव न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि एडवेंचर के लिए भी जाना जाता है. यहां पर ट्रेकिंग करने का अपना ही मजा होता है. बता दें कि हाईकिंग, ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए यह स्थान स्वर्ग मानी जाती है.
घूमने की जगहें
गमशाली में ऐसी कई शानदार, सुंदर और अद्भुत जगहें उपस्थित हैं. जिनको आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. जैसे धौली गंगा नदी, नीति वैली, भ्यूंडार खाल ट्रेक और गमशाली मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
ऐसे पहुंचे
बता दें कि आप गमशाली सरलता से पहुंच सकते हैं. गमशाली जाने के लिए सबसे पहले आपको उत्तराखंड से जोशीमठ जाना होगा. फिर जोशीमठ से लोकल सवारी से जरिए आप गमशाली की सुंदर वादियों में पहुंच सकते हैं. जोशीमठ से गमशाली की दूरी 82 किमी है.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.