धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने के लिए क्या है शुभ मुहूर्त
एबीपी लाइव October 29, 2024 03:12 AM

Dhanteras 2024 Shopping: दिवाली (Diwali 2024) का उत्सव पूरे पांच दिनों तक चलता है. धनतेरस के साथ ही पंचदिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत होती है, जिसनें धनतेरस, नरक चतुर्दशी, लक्ष्मी पूजा (laxmi puja), गोवर्धन पूजा और भाई दूज (bhai dooj) भी मनाया जाता है.

29 अक्टूबर को है धनतेरस (Dhanteras 2024 Date)

धनतेरस का पर्व पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इसलिए इस धनत्रयोदशी (Dhantrayodashi) के नाम से भी जाना जाता है. इस साल 2024 में धनतेरस मंगलवार 29 अक्टूबर को है. खरीदारी के लिए धनतेरस के दिन को बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदारी में 13 गुणा वृद्धि होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

वैसे तो धनतरेस पर लोग अपने सामर्थ्यनुसार कई तरह की चीजें खरीदते हैं. आप मिट्टी के दीप से लेकर महंगे आभूषण भी खरीद सकते हैं. हालांकि सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है. अगर आप धनतेरस के दिन सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सबसे यह जान लीजिए कि इस दिन सोने और चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.

धनतेरस के दिन बनेंगे ये शुभ योग (Dhanteras 2024 Shubh Yog)

29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग बन रहा है, जोकि सुबह में 06:31 से 10:31 तक रहेगा. इसके अलावा धनतेरस पर सुबह में 07:48 तक इंद्र योग रहेगा. उसके बाद वैधृति योग बनेगा. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र शाम 06:34 तक है,फिर हस्त नक्षत्र होगा. इन शुभ योग में की गई खरीदारी और या नए काम की शुरुआत का लंबे समय तक लाभ मिलता है.

धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त (Dhanteras Gold-Silver Buying Shubh Muhurat)

धनतेरस के दिन अगर आप कीमती वस्तु जैसे सोना-चांदी खरीद रहे हैं तो इसके लिए शुभ मुहूर्त जरूर देख लें. सोना खरीदने के लिए मीन लग्न को शुभ माना जाता है, जोकि दोपहर 03 बजकर 04 मिनट से 04 बजकर 32 मिनट तक रहेगा.

वहीं चांदी की धातु खरीदने के लिए वृषभ लग्न को शुभ बताया गया है जोकि शाम 06 बजकर 11 मिनट से 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.

Diwali 2024: दीपोत्सव 5 नहीं 6 दिनों का होगा, ये है बड़ी वजह!

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.