2500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए इस कंपनी के शेयर
Richa Srivastava October 29, 2024 03:27 AM
 

Waaree Energies IPO: पिछले सप्ताह 21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हुआ वारी एनर्जीज़ का आईपीओ आज शेयर बाजार में बंपर प्रीमियम के साथ लिस्ट हो गया. वारी एनर्जीज़ के शेयर एनएसई पर 66.3 फीसदी के छप्परफाड़ प्रीमियम के साथ 2500 रुपये के रेट पर लिस्ट हुए. छप्परफाड़ प्रीमियम के साथ लिस्ट होने के बाद भी कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली और एनएसई पर ये 2624.40 रुपये के रेट तक पहुंचा.

प्रॉफिट बुकिंग की वजह से गिरा भाव

फिलहाल कंपनी के शेयरों में कमजोरी दिख रही है. प्रॉफिट बुकिंग के चलते सुबह 11.08 बजे तक वारी एनर्जीज़ के शेयर एनएसई पर लिस्टिंग प्राइस से 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 2443.50 रुपये के रेट पर ट्रेड कर रहे थे. गौरतलब है कि कंपनी ने अपने आईपीओ के अनुसार 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 1427 रुपये से 1503 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था और 1503 रुपये के रेट पर शेयर अलॉट किया था.

वारी एनर्जीज़ के आईपीओ को मिला था 76.44 गुना सब्सक्रिप्शन

रीन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त सपोर्ट देखने को मिला था. 4321.44 रुपये के इश्यू साइज वाले इस आईपीओ को कुल 76.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. इस आईपीओ के लिए सबसे अधिक QIB ने 215.03 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि रिटेल इंवेस्टर्स ने 11.27 गुना सब्सक्राइब किया था.

भारत में 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट ऑपरेट कर रही है कंपनी

कंपनी ने 4321.44 रुपये में से 3600.00 करोड़ रुपये के 2,39,52,095 नए शेयर जारी किए हैं. जबकि कंपनी के प्रोमोटरों ने 721.44 करोड़ रुपये के 48,00,000 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए हैं. वारी एनर्जीज़ आईपीओ से आए पैसों से ओडिशा में 6 गीगा वॉट की क्षमता वाला प्लांट लगाएगी- जहां सोलर सेल, पीवी मॉड्यूल्स जैसी चीजों का निर्माण किया जाएगा. कंपनी फिलहाल देशभर में कुल 5 मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स ऑपरेट कर रही है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.