जौनपुर डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ निकाला पैदल मार्च
Suman Singh October 30, 2024 01:27 PM

जौनपुर में धनतेरस त्योहार को लेकर के बाजारों में लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं लोगों ने जमकर खरीदारी की. धनतेरस त्योहार को लेकर के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर जौनपुर पुलिस प्रशासन भी पूरी ढंग से अलर्ट मोड पर है.

जौनपुर डीएम डाक्टर दिनेश चन्द्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने देर रात सैकड़ों पुलिसवालों के साथ कोतवाली चौराहे से लेकर के पूरे कोतवाली में पैदल मार्च करके सुरक्षा प्रबंध का जायजा लिया. बाजारों में खरीदारी कर रहे लोगों से जानकारी ली है.

बाजारों में लगे सीसीटीवी को एसपी ने किया चेक बाजारों में सुरक्षा के दृष्टिगत लगाए गए सीसीटीवी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा द्वारा चेक करके 24 घंटे नज़र करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस अधीक्षक ने पैदल मार्च के दौरान कोतवाली के कोतवाल को निर्देश दिया कि धनतेरस त्योहार को लेकर के खरीदारी कर रहे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

महिलाओं को एसपी ने किया जागरूक धनतेरस त्योहार को लेकर बाजार में खरीदारी करने आई स्त्रियों को पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा ने स्त्री सुरक्षा और स्त्री हेल्पलाइन 1090 के बारे में भी जानकारी देते हुए सतर्क किया. स्त्रियों को निर्देश दिया किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरन्त 1090 पर टेलीफोन करके पुलिस को जानकारी दें. आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बाजारों में अधिक भीड़ को लेकर किया पैदल मार्च वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा ने कहा कि बाजारों में धनतेरस त्योहार को लेकर के लोगों की भीड़ लगी हुई है. सुरक्षा को लेकर के पैदल मार्च करके लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया. किसी भी प्रकार की परेशानी लोगों को धनतेरस और दिवाली त्योहार के दौरान नहीं होने दी जाएगी.

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.