Muzaffarpur News: अस्पताल की लापरवाही के कारण जा सकती थी मरीज की जान
Krati Kashyap October 30, 2024 01:27 PM

Muzaffarpur News: बिना स्वस्थ हुए रोगी को एसकेएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी इसके बाद परिजन अधीक्षक कार्यालय पहुंचे उनसे प्रार्थना की इसके बाद अधीक्षक ने दुबारा चिकित्सक से बात की चिकित्सक ने कहा कि अभी पूरे ढंग से स्वस्थ नहीं हैं इसके बाद अधीक्षक ने दुबारा रोगी को भर्ती कराया रोगी औराई के भरथुआ के रहने वाला रितेश शर्मा हैं रोगी की पत्नी माया शर्मा ने कहा कि दो हफ्ते पहले शनिवार को औषधि विभाग में भर्ती कराया गया था इसके बाद मंगलवार को छुट्टी दे दी गयी छुट्टी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर बुधवार को दुबारा भर्ती कराना पड़ा था औषधि विभाग के 10 नंबर वार्ड में रोगी को भर्ती कर उपचार चल रहा था

इंचार्ज के दबाव के बाद चिकित्सक ने काटा नाम

माया शर्मा ने कहा कि मंगलवार की सुबह एक सीनियर चिकित्सक ने रोगी को देखा चिकित्सक ने अभी भर्ती रहने के लिए राय दी माया शर्मा ने कहा कि इसके बाद एक और चिकित्सक आए उन्होंने भी रोगी की स्थिति देख अभी छुट्टी नहीं देने की बात कही माया शर्मा ने इल्जाम लगाया कि इंचार्ज चिकित्सक के सामने ही दुर्व्यवहार करने लगीं इसके बाद चिकित्सक से कहा कि ये गांव के लोग निःशुल्क खाना और अच्छी बेड देखकर हॉस्पिटल से जाना नहीं चाहते इंचार्ज के दबाव के बाद चिकित्सक ने नाम काट दिया

आज से डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात

उधर, दीपावली पर होने वाली दुर्घटनाओं से निपटने के लिए सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की टीम तैनात कर दी गई है बुधवार से लेकर गुरुवार तक टीम तीन शिफ्ट में हॉस्पिटल में काम करेगी टीम में एक आई चिकित्सक, एक मेडिसिन के चिकित्सक और एक सर्जन की तैनाती गई हैं इसके साथ ही जिले के सदर अस्पतालों और हेल्थ वेलनेंस सेंटरों में अलग से वार्ड बनाये गये हैं तो आंख और सर्जरी के चिकित्सक 24 घंटे तैनात रहेंगे दीपावली पर सबसे अधिक हादसे पटाखों से झुलसने की होती हैं सदर हॉस्पिटल में रोगियों सामान्य दिनों में काफी भीड़ रहती है दीपावली ये संख्या और बढ़ सकती है

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.