'स्त्री 2' के मेकर्स ने अनाउंस की 'थामा', खूनी लव स्टोरी में दिखेगी आयुष्मान संग रश्मिका की जोड़ी
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क October 30, 2024 03:12 PM

THAMA: ‘स्त्री 2’ की सुपर सक्सेस के बाद अपने हॉरर यूनिवर्स को आगे बढ़ाते हुए  दिनेश विजान एक और ब्लडी लव स्टोरी लाने की तैयीर कर रहे हैं. इस बार वे ‘थामा’ के साथ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को बड़े पर्द पर लाएंगे. मेकर्स ने दिवाली के मौके पर बड़ा धमाका करते हुए ‘थामा’ का मोशन पोस्टर भी रिलीज कर दिया है

‘थामा’ कब होगी रिलीज
बता दें कि ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और  रश्मिका मंदाना के अलावा  नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. ये दिवाली 2025 पर रिलीज होगी. इस अनाउंसमेंट के बाद से फैंस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हो गए हैं. बता दें कि ये अपकमिंग फिल्म एक खूनी बैकग्राउंड पर बेस्ट एक एंटरटेनिंग लव स्टोरी होगी. इसका निर्देशन आदित्य सरपोतदार करेंगे. इस फिल्म को निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखा है. दिनेश विजान और अमर कौशिक ने इसे प्रोड्यूस किया है. वहीं  "थामा" से मैडॉक फिल्म्स के खाते में एक और हिट जुड़ने की उम्मीद है.

वहीं फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए मैडॉक फिल्म ने अपने इंस्टा पोस्ट मे लिखा है, “ दिनेश विजान की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को एक लव स्टोरी की जरूरत थी... दुर्भाग्य से, यह एक खूनी कहानी है.”

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

मैडॉक फिल्म्स की मुंज्या और स्त्री 2 रही जबरदस्त हिट
बता दें कि मैडॉक फिल्म्स की इस साल की शुरुआत में मुंज्या रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की कहानी एक लड़के पर बेस्ड थी जिसे अपने से बड़ी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है और वो उससे शादी करना चाहता है लेकिन फिर काला जादू करते हुए उसकी मौत हो जाती है और वो ब्रह्मराक्षस बन जाता है. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

अब मैडॉक फिल्म्स की   लेटेस्ट रिलीज स्त्री 2 को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने देश और दुनिया में छप्परफाड़ कमाई की है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था और बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था.

 इस एक्टर ने दी थी पहली 100 करोड़ी फिल्म, शाहरुख-सलमान नहीं कोई और है ये सुपरस्टार

 

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.