MS Dhoni Secret Of Looking Like 30 At Age Of 43: एमएस धोनी मौजूदा वक्त में 43 साल के हो चुके हैं. आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान की उम्र 42 साल की थी, लेकिन उन्होंने छक्के युवा खिलाड़ियों की तरह ही लगाए थे. खेल के अलावा माही दिखने में भी 43 के नहीं लगते. उन्हें देखकर लगता है कि उनकी उम्र कम है. अब धोनी ने इसके पीछे का सीक्रेट रिवील करते हुए बता ही दिया कि कैसे वह 43 की उम्र में उससे कम उम्र के दिखते हैं.
एक इवेंट में धोनी से उनकी उम्र के बारे में सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. एक फैन ने इवेंट में धोनी से पूछा कि आप 1981 में पैदा हुए थे. अब 43 साल के हैं, लेकिन अभी भी आप 30 साल के लगते हैं. आपकी फिटनेस के पीछे का मंत्र क्या है?
धोनी ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "दाढ़ी और बालों का कलर. दो सबसे जरूरी चीजें."
उन्होंने आगे कहा, "मेरे बाल तो 20 साल की उम्र के बाद ही सफेद हो गए थे. जब मैं 30 की उम्र में पहुंचा, मेरी दाढ़ी ग्रे हो चुकी थी. इसलिए अगर अब मैं अपनी दाढ़ी कलर नहीं करूं, तो मेरी पूरी दाढ़ी ग्रे है."
धोनी फिर आगे कहा, "अगर मैं दाढ़ी कलर नहीं करूं और आप दो दिन बाद देखें, तो जैसे आपने अभी 30 बोला है, उस वक्त बोलोगे कि ये 60 के आस-पास लग रहा है."
फिटनेस का रखते हैं पूरा ख्याल
आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने शानदार फिटनेस से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि उनके घुटने में दिक्कत हो गई थी. अब आईपीएल 2025 से पहले भी धोनी कई तस्वीरें वायरल हो चुके हैं, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे हैं.
एमएस धोनी का आईपीएल करियर
एमएस धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 264 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 229 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 39.12 की औसत और 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 84* रनों का रहा है.
...