रमनदीप-यश दयाल-विजय कुमार का डेब्यू, आवेश खान की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित
Yash Bhawsar October 30, 2024 07:02 PM

टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के दरमियान टी20 सीरीज की शुरुआत 8 नवंबर से होगी और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और कई लोग तो कह रहे हैं कि, आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अभी से ही एक्सपर्ट्स के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं और कई एक्सपर्ट्स ने तो प्लेइंग 11 का भी ऐलान करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि, टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में 3 प्रमुख तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है।3 खिलाड़ी कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यूRamandeep Singhबीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उसमें कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिनका अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए पदार्पण नहीं हुआ है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मैच में रमनदीप सिंह, यश दयाल और विजय कुमार व्यषक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।आवेश खान की हो सकती है Team India में वापसीदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए मैनेजमेंट के द्वारा जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया जाएगा उसमें आवेश खान को मौका दिया जा सकता है। आवेश खान ने दक्षिण अफ्रीका के पिछले दौरे पर बेहद ही शानदार खेल दिखाया था और इसी वजह से ही चयनकर्ताओं के द्वारा इन्हें मौका दिया गया है। इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए आखिरी मर्तबा साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए Team India की संभावित प्लेइंग 11mअभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, यश दयाल, विजय कुमार व्यषक और आवेश खान।इसे भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, कोहराम मचाते हुए मात्र 56 गेंद पर ठोक डाला तूफानी शतकThe post रमनदीप-यश दयाल-विजय कुमार का डेब्यू, आवेश खान की वापसी, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI घोषित appeared first on Sportzwiki Hindi.
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.