पटना: बिहार में स्मार्ट मीटर स्मार्ट एक बार फिर से लोगों परेशान कर रहा है। दरअसल प्री-पेड मीटर का सर्वर बैठ गया है। इस वजह से राजधानी के पांच लाख उपभोक्ता परेशान हो गए हैं। ऐसे कंज़्यूमरों का मीटर रिचार्ज नहीं हो रहा है। बैलेंस भी नहीं दिख रहा है। दिवाली के मौके पर बिजली न कट जाये इसकी चिंता भी इन कंज़्यूमरों को सता रहा है। शुक्रवार से सिस्टम में खराबी आनी प्रारम्भ हुई है। सोमवार से तो सर्वर ही बैठ गया। हालांकि बिजली विभाग ने जो जानकारी दी है, उससे अब कंज़्यूमरों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। बिजली विभाग के मुताबिक दिवाली में बकाया होने पर भी किसी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर में खराब आने के बाद राजवंशी नगर निवासी अजय प्रकाश ने कहा कि मेरा मीटर बैलेंस नहीं बता रहा है। दिवाली में बिजली कटने पर परेशानियों का सामाना करना पड़ जाएगा। कम्पलेन करने पर कहा जा रहा है कि सर्वर में खराबी आ गई है। बोरिंग रोड़ मे रहनेवाले के अरविंद सिंह ने कहा कि मेरे मीटर का बैलेंस 50 रुपये पर आ गया है। तीन दिनों से रिचार्ज करने का कोशिश कर रहा हूं।
उपभोक्ताओं की टेंशन बढ़ी
वहीं किदवईपुरी के महेंद्र सिंह ने कहा कि मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा है। हमलोग काफी परेशान हैं। रिचार्ज नहीं होने और बिजली खपत सहित कोई सूचना नहीं मिलने के कारण कंज़्यूमरों की परेशानियां बढ़ गई है। उधर बिजली कंपनी के ऑफिसरों ने कहा कि सर्वर में फिलहाल आई तकनीकी खराबी को दूर किया जा रहा है। बिजली कंपनी ने आश्वस्त किया है कि दिवाली में बकाया पर किसी भी उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा।
बिजली विभाग का बड़ा ऐलान
सर्वर दुरूस्त होने के बाद कंज़्यूमरों को बकाया राशि जमा करने का मौका दिया जाएगा। बिजली विभाग के ऑफिसरों की माने तो सर्वर में आई खराबी से बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रिचार्ज करने के बाद मीटर उपभोक्ता सर्वर दुरूस्त होने का प्रतीक्षा करें। रिचार्ज करने पर मीटर रिचार्ज हो जा रहा है, सर्वर की तकनीकी खराबियां दूर होने के बाद बैलेंस भी पहले की तरह दिखने लगेगा।