India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा. टीम इण्डिया को इस सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी है. जिसके चलते भारतीय टीम इस सीरीज को भी गंवा चुकी है. अब भारतीय टीम मुंबई टेस्ट को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी अब तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के अतिरिक्त दो ओर बड़े खिलाड़ियों का ये अंतिम घरेलू टेस्ट मैच हो सकता है.
मुंबई टेस्ट में एक बार फिर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. लंबे समय से ये चारों सीनियर खिलाड़ी टीम इण्डिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं अब इन चारों खिलाड़ियों के आखिरी घरेलू टेस्ट मैच को लेकर टीम इण्डिया के पूर्व कोच जॉन राइट का बड़ा बयान सामने आया है. जॉन राइट ने एक पोस्ट शेयर करके लिखा कि, रोहित, विराट, जडेजा और अश्विन जैसे महान खिलाड़ियों के लिए मुंबई टेस्ट अंतिम घरेलू टेस्ट मैच हो सकता है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु तो दूसरा मैच पुणे में खेला गया था. इन दोनों मैच में टीम इण्डिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते टीम इण्डिया को पूरे 12 वर्ष के बाद घरेलू टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है.