Pratapgarh दीपोत्सव का हुआ आगाज, बाजार में बरसा धन
aapkarajasthan October 31, 2024 05:42 AM

प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज मंगलवार को धनतेरस के साथ हो गया। इस मौक पर शहर समेत कस्बे के बाजारों में खरीदारी की धूम रही। दीपोत्सव को लेकर धनतेरस पर घरों में व बाहर दीपक आदि जलाए गए और धनवंतरि की पूजा की गई। ऐसे में बाजारों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। पांच दिन तक चलने वाले इस पर्व का पहला दिन धनतेरस के शुभ मुहूर्त में खरीदारी के नाम रहा। लोगों ने बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण खरीदकर दीपोत्सव की शुरुआत की। धनतेरस पर सुख-समृद्धिदायक खरीदारी के लिए दिनभर बाजारों में रौनक रही और दुकानों पर खरीदारों की भीड़ जुटी रही। धनतेरस पर जिस प्रकार से दुकानदारों को उमीद थी उससे कहीं अधिक धनवर्षा हो रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी सोना-चांदी के आभूषणों के अलावा दो पहिया वाहनों की बिक्री काफी हुई। दुकानों को न केवल आकर्षक सजाया बल्कि ग्राहकों के लिए नए आयटम भी उपलब्ध कराया।

बाजार में इसके लिए हर वर्ग के समान तैयारियां कर ली गई थी। सड़कों में बड़ी दुकानों के साथ ही छोटी दुकानें भी ग्राहकों से गुलजार दिखाई दे रहे है। धनतेरस के अवसर पर पूजन सामग्री से लेकर झाड़ू तक की दुकानें सजी हुई। दीपावली के त्योहारों की शृंखला धनतेरस से शुरू होती है और इसका समापन भैया दूज पर होता है। धनतेरस पर सोने, चांदी और बर्तन के साथ झाड़ू खरीदने का अपना विशेष महत्व बताया गया है। इसके पीछे भी एक किवदंति है माना जाता है कि इस दिन झाड़ू खरीदने से व्यक्ति पुराने कर्जों से मुक्त हो जाता है। घर में मां लक्ष्मी का वास रहता है। इस बार बड़े पैमाने पर शहर में खजूर से बनी झाड़ू की खरीदारी की है। लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार शुभ मुहुर्त में खरीदारी की। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सबसे अधिक बिक्री सरार्फा व ऑटो मोबाइल क्षेत्र में ही देखने को मिली। धनतेरस पर लोग वाहन और सोने चांदी के आभूषण सबसे अधिक खरीदे। इसके अलावा कपड़ा, बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स, मोबाइल दुकानदारों ने भी उमीद से अधिक बिक्री की। दुकानदारों ने पहले से ही टेंट लगाकर दुकान सामग्री सजाकर रख ली थी। वहीं अनेक दुकानदारों ने फूलों व आर्टिफिशियल फूलों से आकर्षक ढंग से दुकान सजाई।

दीपोत्सव के पर्व को लेकर सजी मिठाइयों की दुकानें

दीपोत्सव के पर्व को लेकर मिठाइयों की दुकानें भी सज चुकी है। इस बार कुछ नई मिठाइयां भी बाजार में आई है। जिनके प्रति आमजन का भी काफी रुझान देखने को मिल रहा है। इस बार सबसे अधिक मांग ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की नजर आ रही है। महंगाई के चलते इस बार मिठाई के भाव में भी 5 से 10 प्रतिशत का फर्क आया है। त्योहार का दिन होने के बाद भी बाजार में अभी तक ग्राहकी ने जोर नहीं पड़ा है। लेकिन इसके बावजूद ड्राई फ्रूट से बनी मिठाइयों की डिमांड ज्यादा है। लोग मावे से बनी मिठाइयां कम पसंद कर रहे हैं। क्षेत्र में पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार को धनतेरस के साथ हुई। कस्बे के प्रमुख बाजारों में आकर्षक सजावट की गई। त्योहार के प्रथम दिन कई घरों में भगवान धनवंतरि की पूजा हुई। साथ ही मकान-दुकानों पर विद्युत सजावट देखने को मिली। इधर ग्रामीण एवं शहरी खरीदारों ने सोने-चांदी आभूषणों के सहित घरेलू सामान बर्तन आदि की खरीदी की। शाम को घरों मंदिरों प्रतिष्ठानों में दीपदान हुआ। घर के आंगन में दीपावली पर्व की आकर्षक रंगोली बनाई। बुधवार को नगर में रूप चौदस पर्व मनाया जाएगा।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.