एडवांस बुकिंग में खूब नोट छाप रही 'सिंघम अगेन', कितना होगा ओपनिंग कलेक्शन?
दरख्शां मुमताज़ October 31, 2024 03:12 PM

Singham Again First Day Advance Booking Report: अजय देवगन स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग दो दिन पहले ही शुरू हुई है. ऐसे में फैंस ने धड़ाधड़ टिकटें बुक करनी शुरू कर दी हैं. 'सिंघम अगेन' की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है और फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन क आंकड़े सामने आ गए हैं.

सैकनिल्क की मानें तो 'सिंघम अगेन' ने एडवांस बुकिंग शुरू होने के दो दिनों के अंदर ही 20 लाख 1 हजार 536 टिकटों की बिक्री कर ली है. इस तरह फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुल 6.51 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ब्लॉक सीटों के साथ ये आंकड़ा 9.09 करोड़ रुपए हो गया है. यानी कॉप यूनिवर्स की ये फिल्म अच्छी ओपनिंग कर सकती है.

कितने करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं 'सिंघम अगेन'?
'सिंघम अगेन' की एडवांस बुकिंग और क्रेज देखकर अलग-अलग ट्रेड एनालिस्ट इसके ओपनिंग डे कलेक्शन के अनुमानित आंकड़े बताने लगे हैं. ट्रेड एनालिस्ट रोहित जैसवाल की मानें तो 'सिंघम अगेन' पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 42 से 45 करोड़ रुपए की ओपनिंग कर सकती है.

रोहित जैसवाल ने कल एक्स पर लिखा था- 'आज आधी रात तक 7.25 करोड़ रुपए एडवांस बुकिंग में मिलने की उम्मीद. फिर से कल की प्रगति 'सिंघम अगेन' के लिए एक महातूफान की तरह होगी और स्पॉट बुकिंग बॉक्स ऑफिस को जला देगी. क्योंकि इस शुक्रवार को मास सेंटर ज्वालामुखी की तरह फट जाएंगे. मुझे 1 नवंबर 2024 को 42-45 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद है.'

'भूल भुलैया 3' टकराएगी 'सिंघम अगेन'
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' का सामना बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' से होगा. कार्तिक आर्यन स्टारर ये कॉमेडी-हॉरर फिल्म भी 1 नवंबर को ही थिएटर्स में रिलीज हो रही है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के मेकर्स को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुई फिल्म, जानें वजह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.