कानपुर में बड़ा ब्लास्ट, तेज धमाके से 2 लोगों के उड़े चीथड़े; कई घरों में आई दरार
Times Now Navbharat October 31, 2024 08:42 PM
कानपुर: शहर के सीसामऊ क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई और चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। धमाका इतना तेज था कि पड़ोस के घर में दरार आ गई। गंभीर रूप से घायल सभी को अस्पताल भिजवाया गया है। हादासा सीसामऊ थाना क्षेत्र के गणेश पार्क इलाके में हुआ है। सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है।
फिलहाल मकान में क्या किसी तरह का बारूद इकट्ठा किया गया था या फिर ये सिलेंडर ब्लास्ट था। इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चला है। पुलिस का कहना है कि अभी वो घायलों के इलाज को प्राथमिकता से कर रहे हैं। अभी फोरेंसिक एक्सपर्ट आकर जांच करेंगे कि आखिर क्या मामला था।
50 फीट दूर गिर युवकों के चीथड़े
चश्मदीदों के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा कि कोई बड़ा बम धमाका हो गया है। आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं। जी न्यूज के हवाले से विस्फोट के बाद मृतकों के चीथड़े 50 फीट दूसरे मकानों पर जाकर गिरे। चार अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। धमाके के बाद क्षत विक्षत शवों को पुलिस ने इकट्ठा कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। विस्फोट से आसपास खड़ी कारों के शीशे चकनाचूर हो गए। स्कूटर और बाइक के टुकड़े हो गए। फिलहाल मतकों के नाम और पहचान अभी सामने नहीं आई है।