सड़क की वैन क्लीयरेंस मिलने पर ग्रामीणों में खुशी
Udaipur Kiran Hindi October 31, 2024 10:42 PM

नई टिहरी, 31 अक्टूबर . सत्रह साल से अधर में लटकी शिवपुरी-जाजल सड़क की स्वीकृति मिलने पर नरेंद्रनगर ब्लॉक के दोगी पट्टी के ग्रामीणों ने खुशी जताई है. शिवपुरी से करीब 10 किमी और जाजल से 06 किमी निर्माण पूरा हो चुका था. लेकिन धौडयागला से हाडीसेरा तक बीच के भासग में वन भूमि प्रकरण के कारण लगभग 07 किमी मार्ग अधर में लटका हुआ था.

2006-07 में नरेंद्रनगर ब्लॉक की दोगी, कुंजणी और धमांदस्यू पट्टी के 15 से अधिक गांवों के लिए सड़क की स्वीकृति मिली थी. लेकिन मार्ग पर घना वन होने के कारण 07 किमी सड़क का कार्य रूक गया था. जिसके लिए पूरे क्षेत्र की जनता संघर्षरत थी. बीते मार्च माह में स्थानीय लोगों ने खाड़ी में 06 दिन तक बेमियादी धरना चलाया था. बाद में डीएम के आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया.

बीते दिवस उक्त सड़क के लिए जरूरी वन भूमि हस्तांतरण की सैद्धांतिक अनुमति केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से मिली चुकी है. जिससे सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है. सड़क बनने से स्थानीय लोगों के अलावा चारधाम यात्रियों को भी लाभ होगा. बरसात के दौरान ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कई जगह पर बाधित हो जाता है. इस सड़क के बनने से यात्री ऋषिकेश से सीधे खाड़ी-जाजल पहुंचेगा. सड़क के अवशेष भाग की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुबोध उनियाल, सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह का ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी, शीशपाल सजवाण, प्रधान दिनेश सिंह राणा, राजवीर भंडारी, उत्तम सिंह चौहान आदि ने आभार जताया है.

/ प्रदीप डबराल

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.