Watch: लाल कुर्ता और माथे पर तिलक, MS Dhoni ने वाइफ साक्षी के साथ यूं सेलीब्रेट की दिवाली; सामने आया वीडियो
एबीपी लाइव November 01, 2024 02:12 PM

MS Dhoni Celebrating Diwali: गुरूवार को भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने धूमधाम से दिवाली सेलीब्रेट किया. भारत में क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्टर समेत अन्य मशहूर चेहरों ने दिवाली की तस्वीरें साझा की. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माही अपने घर में दिवाली के अवसर पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस दौरान कैप्टन कूल के साथ परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. महेन्द्र सिंह धोनी का लुक रेड ड्रेस में देखते ही बन रहा है. माही रेड ड्रेस में बेहद कूल दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है माही का वीडियो

सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. माही के फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को देख बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर माही के दिवाली मनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे कैप्टन कूल

बताते चलें कि आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन किया. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींन्द्र जडेजा, मथीसा पथिराना और शिवम दुबे को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और रवींन्द्र जडेजा को 18 करोड़ में रिटेन किया. वहीं, मथीसा पथिराना के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. सीएसके ने अपने ऑलराउंडर शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन किया. इन 5 खिलाड़ियों के रिटेन करने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 65 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के पास मेगा ऑक्सन में 55 करोड़ रुपए होंगे.

RTM और रिटेनशन रूल पर KKR ने जताई आपत्ति! अब BCCI से की ये डिमांड

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंट्रा स्क्वॉड मैच नहीं खेलेगी टीम इंडिया? सामने आई बड़ी वजह

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.