वेस्टइंडीज ने अपने घर पर इंग्लैंड को धो डाला, आधे ओवरों में ही चेज कर लिया टारगेट
नीरज शर्मा November 01, 2024 02:12 PM

WI vs ENG 1st ODI: वेस्टइंडीज ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. मेजबान वेस्टइंडीज ने तीन वनडे मैचों में 1-0 की बढ़त बना ली है. बारिश से प्रभावित इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहले खेलते हुए 209 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में वेस्टइंडीज ने 26 ओवर पूरे होने से पहले ही यह टारगेट प्राप्त कर लिया. एविन लुइस 94 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

इंग्लैंड की इतनी खराब रही कि उसने पहले 4 विकेट 100 रन के भीतर गंवा दिए थे. लियाम लिविंगस्टोन और सैम कर्रन के बीच 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. लिविंगस्टोन ने 48 और कर्रन ने 37 रन की पारी खेली. उनके आउट होने के बाद इंग्लिश टीम ढह है. जवाब में वेस्टइंडीज ने सधी हुई शुरुआत की क्योंकि पहले विकेट के लिए एविन लुइस और ब्रैंडन किंग के बीच 118 रनों की साझेदारी हुई. किंग ने 30 रन बनाए, लेकिन लुइस ने 69 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली. उसके बाद कीसी कार्टी और शाय होप ने अपनी टीम की 8 विकेट से जीत सुनिश्चित की.

वेस्टइंडीज का ऑलराउंड प्रदर्शन

वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी में तो शानदार खेल दिखाया ही, साथ ही गेंदबाजों ने भी जमकर कहर बरपाया. सबसे ज्यादा प्रभावित गुडाकेश मोती ने किया, जिन्होंने 10 ओवरों में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए. मेजबान टीम ने जीत की नींव तभी रख दी थी जब इंग्लैंड के धड़ाधड़ विकेट गिरते ही जा रहे थे. दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ही एक-एक विकेट ले पाए.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाने हैं. बताते चलें कि पिछले साल भी इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां उसे 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी. अब मौजूदा सीरीज के पहले मैच में हार संकेत है कि इंग्लिश टीम ने पुरानी हार से सबक नहीं लिया है.

RTM और रिटेनशन रूल पर KKR ने जताई आपत्ति! अब BCCI से की ये डिमांड

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.