'भूल भूलैया 3' की वजह से हुआ 'सिंघम अगेन' को नुकसान? उम्मीद से कम होगा फर्स्ट डे कलेक्शन
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क November 01, 2024 02:12 PM

Singham Again Box Office Collection Day 1: दिवाली पर फैंस को जिस चीज का इंतजार था वो अब खत्म हो गया है. आज सिनेमाघरों में अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 रिलीज हो गई हैं. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं और दोनों का ही फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 दोनों ही बड़े बजट की फिल्में हैं और इन्हें साथ में रिलीज करके मेकर्स को नुकसान होने वाला है.अगर ये फिल्में अकेले-अकेले ही सिनेमाघरों में रिलीज होती तो इनका कलेक्शन बहुत तगड़ा होने वाला था मगर अब एक-दूसरे का असर साफ पड़ते हुए नजर आएगा.

रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स में कई बड़े कलाकारों को शामिल कर लिया है. जिसके बाद ये एक मल्टीस्टारर फिल्म बन गई है. मल्टीस्टारर होने की वजह से इसका बजट भी बढ़ गया है और भूल भुलैया 3 से क्लैश भी इसे नुकसान पहुंचाने वाला है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

भूल भुलैया 3 की वजह से होगा नुकसान?
रिपोर्ट्स की मानें तो पहले कहा जा रहा था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. मगर भूल भुलैया 3 के बज को देखते हुए एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म 35 करोड़ का ही कलेक्शन ओपनिंग डे पर कर पाएगी. अगर रोहित शेट्टी की फिल्म की कहानी में फैंस को थोड़ा भी दम कम लगा तो वो भूल भुलैया 3 देखने जाने वाले हैं जिसका असर साफ फिल्म के कलेक्शन पर देखने को मिलेगा.

क्लैश से होगा नुकसान
सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 के क्लैश से सिर्फ नुकसान होने वाला है. फिल्म के कंटेंट को लेकर आज के समय में सबसे ज्यादा बात होती है. जिस फिल्म के कंटेंट में दम होता है उसे ही लोग पसंद करते हैं और दिवाली के ऑफ की वजह से कलेक्शन भी खूब तगड़ा होने वाला है.

सिंघम अगेन की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन के साथ करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर अहम किरदार निभाते हुए नजर आए हैं.

देओल परिवार ने साथ में सेलिब्रेट की दिवाली, सनी और बॉबी ने बच्चों के साथ पैपराजी के लिए दिए पोज

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.