भोजपुर में अधेड़ की हत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस
Krati Kashyap November 05, 2024 08:27 PM

भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के चकवत गांव में धारदार हथियार से मर्डर कर फेंका गया अधेड़ का मृतशरीर बरामद हुआ है. उनका मृतशरीर गांव में ही प्राथमिक विद्यालय के पूरब साइड स्थित खेत से मंगलवार की सुबह बरामद किया गया है. मृतक के शरीर पर पेट, छाती के नीचे जख्म का न

शव के मिलने से गांव में आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई है. वहीं, अधेड़ की मर्डर किसने और क्यों की, इसका कारण अभी साफ नहीं हो सका है. उधर, सूचना मिलते ही क्षेत्रीय थाना मौके पर पहुंची. मृतशरीर को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम सदर हॉस्पिटल में करवाया. इसके बाद पुलिस मुद्दे की छानबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के चकवत गांव निवासी स्वमदार मियां के बेटे अमानत अंसारी(45) है. वह पेशे से मजदूर था.

इधर, मृतक के बेटे अजीज अंसारी ने कहा कि उनके पिता प्रत्येक दिन घर के बाहर दलान में सोते थे. सोमवार की रात 9 बजे उन्होंने सभी लोगों के साथ खाना खाया. इसके बाद वह दलान में सोने चले गए. परिजन भी अपने कमरे में सोने चले गए. मंगलवार की सुबह एक क्षेत्रीय ग्रामीण ने उन्हें सूचना दी कि उसके पिता का खून से लथपथ मृतशरीर गांव में ही प्राथमिक विद्यालय के पूरब साइड स्थित खेत में फेंका हुआ मिला है. सूचना पाकर परिजन तुरंत वहां पहुंचे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना क्षेत्रीय थाना को दी.

वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बेटे अजीज अंसारी ने कहा कि उनके पिता वहां कैसे पहुंचे और कब दालान उधर निकले गए उन्हें नहीं मालूम. साथ ही उसने अपने पिता और स्वयं की गांव में किसी भी आदमी से किसी भी प्रकार के टकराव और दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अतिरिक्त उसने किसी भी आदमी पर किसी प्रकार का कोई इल्जाम या संभावना भी नहीं जताई है.

हालांकि, उसने अपने पिता की चाकू मार उनकी मर्डर कर उनके मृतशरीर को फेंके जाने की बात कही है. बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मुद्दे की छानबीन कर रही है. कहा जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सैनुल बेगम और 1 बेटा अजीज अंसारी और 1 बेटी सैमुन बेगम है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी सैनुल बेगम और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.