Chhath Puja 2024: छठ के मौके पर गोपालगंज के फल बाजार में छाई रौनक
Krati Kashyap November 05, 2024 08:27 PM

गोपालगंज: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार गुलजार है गोपालगंज में भी छठ पूजन सामाग्री की खरीदारी को लेकर भीड़ उमड़ रही है गोपालगंज के बाजार में आंध्र प्रदेश का केला होगा और कश्मीर के सेब का धूम है इसके अतिरिक्त असम से अनानास की पर्याप्त खेप पहुंची हुई है इसके अतिरिक्त महाराष्ट से शरीफा भी गोपालगंज के बाजार में आया हुआ है  गोपालगंज में भिन्न-भिन्न राज्यों से आए इन फलों से इन बार  छठ मइया का डाला सजेगा

दरअसल,  गोपालगंज फल मंडी में होलसेल व्यापारियों से वार्ता करने पर उन्होंने कहा कि पहले छठ में बिहार के हाजीपुर का केला प्रसिद्ध था लेकिन, हाजीपुर में इस बार खेती कमजोर पड़ जाने से बेहतर दर के लिए होलसेल व्यापारी आंध्र प्रदेश से केला मंगा रहे हैं सेब पहले की तरह कश्मीर से आ रहा है अंगूर महाराष्ट्र के नासिक से आया है अनानास असम के विधाननगर से मंगाया गया है, तो शरीफ़ा भी महाराष्ट्र से ही आया है

पहले से बढ़े हुए हैं फलों के दाम

व्यापारियों की माने, तो फलों के मूल्य पहले से बढ़े हुए हैं बाहर के राज्यों से आने वाले फल की महंगाई और भी बढ़ी हुई है जब हाजीपुर से केला की सप्लाई होती थी, तो कम दर में केला मिल जाता था लेकिन, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों से केला आने पर उसकी महंगाई है सेब का मूल्य ही चढ़ा हुआ है अनानास पिछले साल की तरह ही मिल रहे हैं शरीफ़ा के मूल्य में भी कोई खास अंतर नहीं है संतरा भी पिछले साल के अनुसार चल रहा है

खुदरा व्यापारियों को मिल रहा है बेहतर रेट

गोपालगंज के फल मंडी में होलसेल व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर फलों की खेप मंगाई है बेहतर दर पर माल मिलने से गोपालगंज के अतिरिक्त बगल के जिले सीवान और पश्चिमी चंपारण से भी खुदरा व्यापारी खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं पश्चिमी चंपारण जिले के मंगल और मंगलपुर तथा सीवान के बड़हरिया और इर्द-गिर्द के बाजारों से पहुंचे खुदरा व्यापारियों ने कहा कि पिछले साल भी अपनी दुकान के लिए यहीं से फल की खरीदारी की थी इस बार भी बेहतर दर मिल रहा है

खुदरा बाजार में ऐसा है फलों का दर

केला- 40 से 60 रूपए प्रति दर्जन

सेब- 80 से 150 रुपए  प्रति किलो

संतरा-  60 से 80 रुपए प्रति किलो

अनानास- 30 से 60 रुपए प्रति पीस

शरीफ़ा – 20 से 40 रुपये प्रति पीस

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.