Giriraj Singh On Canda Temple Attack Row: खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों ने रविवार (3 नवंबर) को कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में घुसकर वहां मौजूद लोगों पर हमला किया. इसके बाद मामले पर देश में भी राजनीति हो रही है. कनाडा में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर लगातार नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षियों पर निशाना साधा है.
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाया, "देश के सबसे बड़े विपक्ष के नेता गालियां देते हैं, लेकिन कनाडा में हिंदुओं पर अत्याचार हो, बांग्लादेश में अत्याचार हो, यहां तक कि बहराइच में घटना हो तो इनका मुंह नहीं खुलता. ये देश का दुर्भाग्य है." उन्होंने ये भी कहा, "बंटोगे तो कटोगे" पर इनको खुजली होती है, लेकिन कनाडा में हिंदू यही नारा लगा रहे हैं. टुकड़े टुकड़े गैंग और राहुल गांधी को खुजली हो रही है."
केंद्रीय मंत्री ने छठ पर्व के लिए कही ये बात
गिरिराज सिंह ने छठ त्यौहार को लेकर कहा कि "मेरा सुझाव है कि छठ पवित्रता का त्यौहार है, इसलिए पूजा का सामान और सामग्री उन दुकानों और दुकानदारों से खरीदी जानी चाहिए जो त्यौहार को महत्व देते हैं और उसका सम्मान करते हैं. हमने देखा कि कैसे ऐसे हिंदू त्यौहारों के दौरान थूकना और अन्य मुद्दे सामने आते हैं."
'5 लाख मुस्लिमों ने हिंदू समाज पर बनाया दबाव'
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर हो रहे हंगामे को लेकर उन्होंने कहा, "जब से जेपीसी की बैठक शुरू हुई है, तब से मुल्लाओं/मुस्लिम धर्म गुरुओं ने प्रचार करना शुरू किया. 5 लाख मुस्लिमों को इक्कठा किया गया. ये 100 करोड़ हिंदुओं को डराने की कोशिश कर रहे हैं जो उचित नहीं है."