Jharkhand Assembly Elections 2024 : झारखंड में विधानसभा चुनाव के सिर पर हैं. ऐसे में I.N.D.I.A ब्लॉक ने आज अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. गठबंधन के इस घोषणा पत्र में महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की बात कही गई है. इसे के साथ साथ राज्य में 450 रुपए में सिलेंडर और सरना धर्म कोड देने की बात कही गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस मेनिफेस्टो की औपचारिक घोषणा मंगलवार (5 नवंबर, 2024) शाम को की है. कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी और सीपीआई-एम की ओर से झारखंड के रांची में संयुक्त रूप से घोषणा पत्र जारी कर जनता से प्रमुख सात वादे किए. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम हेमंत सोरेन समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर I.N.D.I.A ब्लॉक ने अपने घोषणा पत्र में सात प्रमुख बड़े वादे किए हैं. आइये जानते हैं क्या है I.N.D.I.A के बड़े वादे:-
1. हर महीने 7 किलो राशन/ प्रति व्यक्ति, 450 का एलपीजी सिलिंडर
2. आरक्षण ST 28%, SC 12%, OBC 27%
3. महिलाओं को 2500/ माह
4. सरना धर्म कोड
5. 10 लाख सरकारी नौकरी, 15 लाख का स्वास्थ्य बीमा
6. धान की MSP 3200/ क्विंटल
7. हर जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस
झारखंड में कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. यहां कुल 81 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इसी के साथ-साथ सात सीटों पर राजद ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
पिछले चुनाव में कांग्रेस के वादे
साल 2019 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो झामुमो ने 43 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, कांग्रेस ने 31 तो राजद ने 7 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. कांग्रेस के 2019 के विधानसभा चुनाव के
यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections 2024 : किस उम्मीदवार के पास है कितनी संपत्ति, कितने आपराधिक मामलों में हैं नाम