संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक
Udaipur Kiran Hindi November 05, 2024 09:42 PM

नई दिल्ली, 5 नवंबर . संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने केन्द्र सरकार की सिफारिश पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र, 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. संसदीय कार्य की अत्यावश्यकताओं को देखते हुए सत्र की अवधि कम ज्यादा हो सकती है. 26 नवंबर (संविधान दिवस) पर संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

—————

/ अनूप शर्मा

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.