Uttarakhand : बड़ा घोटाला! हिंदी में आवेदन पत्र लिख पाने में नाकाम रहा पोस्ट मास्टर
Krati Kashyap November 06, 2024 01:28 PM

डाक विभाग में चयनित डाक सेवकों के हिंदी लिखने में असमर्थतता का मुद्दा अभी ठीक से शांत भी नहीं हुआ था कि अब पौड़ी में चयनित शाखा डाकपाल (पोस्ट मास्टर) के हिंदी में आवेदन पत्र नहीं लिख पाने का मुद्दा सामने आया है. जबकि चयनित शाखा डाकपाल ने हरियाणा बोर्ड से उत्तीर्ण हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में हिंदी संबंध में 95 नंबर पाए हैं.

teacher uttarakhand dehradun b0cac7542f5b7b28ae9192542e035658

ऐसे में अब इस पूरी चयन प्रक्रिया पर प्रश्न उठ रहे हैं. डाक अधीक्षक पौड़ी दीपक शर्मा ने प्रकरण के सामने आने पर रिपोर्ट डाक परिमंडल देहरादून को भेज दी है. बोला कि चयनित शाखा डाकपाल की तैनाती को लेकर उच्च ऑफिसरों के गाइड लाइन के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. मंगलवार को प्रधान डाकघर पौड़ी में एक चयनित शाखा डाकपाल नियुक्ति के लिए पहुंचा. जहां डाक अधीक्षक की ओर से चयनित शाखा डाकपाल को एक आवेदन पत्र हिंदी में लिखने के लिए बोला गया.

आधे घंटे बाद जब चयनित डाकपाल ने हिंदी में लिखा आवेदन पत्र देखा, तो सभी अधिकारी-कर्मचारी सिर पकड़कर एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए. आवेदन पत्र में चयनित डाकपाल ने अधीक्षक को अदीशय, महोदय को मेव्य, डाकघर को ढाकघर और पौड़ी को पैटी लिखा था. इसके आगे पत्र में जो कुछ भी लिखा था, उसमें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. इसके बाद डाक कर्मियों ने उसे अंकों को हिंदी में लिखने के लिए कहा.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.