अल्मोड़ा में हुए दर्दनाक हादसे पर आमिर और जाकिर नाम के शख्स ने किया विवादित पोस्ट
Suman Singh November 06, 2024 08:27 PM

अल्मोड़ा: 2 दिन पहले अल्मोड़ा के मार्चुला में हुए भयावह हादसे पर आमिर और जाकिर नाम के शख्स ने विवादित पोस्ट किया है. बता दें कि इस बस हादसे में 36 लोगों की जान चली गई थी और कई हिंदू परिवारों के चिराग बुझ गए थे.

क्या है पूरा मामला?

दो दिन पहले अल्मोड़ा के मार्चुला में भयावह बस दुर्घटना हुआ था. इस दिल दहलाने वाले हादसे में 36 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. कई हिंदू परिवारों ने अपने घरों के चिराग खो दिए थे. लेकिन अब बस हादसे को लेकर बहुत शर्मनाक बात सामने आई है. सोशल मीडिया पर मोहम्मद आमिर और जाकिर अली खान नाम के दो शख्स ने बस हादसे में मारे गए लोगों का मजाक उड़ाया है.

मोहम्मद आमिर ने बस हादसे की भयावह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी’. वहीं बस हादसे की एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए जाकिर अली खान नाम के शख्स ने लिखा कि इन्हें बाबा केदारनाथ ने बुला लिया.

हादसे से मृतकों के घर पर मातम पसरा

ये बस दुर्घटना इतना भयावह था कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया, वो उस दर्द से उबर नहीं पा रहे हैं. इस हादसे की तस्वीर जिसने भी देखी, उसका दिल पसीज गया. यात्रियों से भरी बस करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में गिरी थी. बस की हालत देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दुर्घटना कितना भयावह था, लेकिन फिर भी आमिर और जाकिर इस हादसे का मजाक उड़ा रहे हैं.

मोहम्मद आमिर और ज़ाकिर अली खान ने क्या लिखा?

आमिर ने लिखा कि ‘हैप्पी दीवाली-फ्री होम डिलीवरी. वहीं ज़ाकिर ने लिखा कि बाबा केदारनाथ ने बुला लिया. अल्मोड़ा हादसे पर नफरती पोस्ट करने वाले मोहम्मद आमिर पर उत्तराखंड पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने मोहम्मद आमिर को अरैस्ट कर लिया है. मोहम्मद आमिर नैनीताल के रामनगर का रहने वाला है. आमिर को सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने पर अरैस्ट किया गया है. वहीं दूसरे आरोपी जाकिर अली खान की पहचान की जा रही है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.