स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स की बिगड़ रही है तबीयत? तस्वीरें देखकर चिंता में हैं हेल्थ एक्सपर्ट
एबीपी लाइव November 07, 2024 06:12 PM

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे एस्ट्रोनॉट्स की एक तस्वीर सामने आई है. नासा ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सुनीता विलियम्स बेहद पतली दुबली नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सुनीता विलिम्स की हालत देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह काफी ज्यादा बीमार है. उनके गाल धंसे नजर आ रहे हैं. इस फोटो में साफ दिख रहा है कि एस्ट्रोनॉट कम वजन की शिकायत से जूझ रहे हैं. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 59 साल की सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने 8 दिवसीय मिशन के लिए ISS के लिए उड़ान भरी थीं. लेकिन वहां जाकर वह फंस गई और वह 153 दिनों तक वहीं फंसी रहई है.  नासा की तस्वीर देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनीता की तबीयत ठीक नहीं है. वहीं फोटो में दिख रहे दूसरे शख्स बुच विल्मोर  जोकि 61 साल के हैं वह भी कम वजन की परेशानी से जूझ रहे हैं. डेली मेल के मुताबिक यह तस्वीर साफ जाहिर कर रही है कि इतनी ऊंचाई पर रहने के कारण व्यक्ति के शरीर में किस तरह के बदलाव होते हैं. एक तरह का नैचुरल स्ट्रेस अनुभव करता है. गाल भी धंसे हुए नजर आते हैं. आमतौर पर यह तब होता है जब शरीर का कुल वजन कम होने लगता है. 

नासा से रिलिज इस तस्वीर में सुनीता अपने दोस्तों के साथ पिज्जा और चिप्स खाती हुईं नजर आ रही हैं. यह कहना भी गलत होगा कि उनकी जान को खतरा है. लेकिन यह भी कहना गलत नहीं होगा कि वह हेल्दी है. और उनका वजन ठीक है. वह शायद जितनी कैलोरी ले रही हैं उससे ज्यादा वह खो रही हैं. 

स्पेसफ्लाइट एसोसिएटेड न्यूरो-ऑकुलर सिंड्रोम (SANS): सुनीता विलियम्स  SANS की मरीज हैं. जो एक ऐसी स्थिति है जो स्पेस मिशन के दौरान और उसके बाद आंखों और मस्तिष्क पर बुरा असर डालती है. लक्षणों में देखने में बदलाव आना, इंट्राक्रैनील दबाव में वृद्धि और आंखों में कई तरह के चेंजेज होना. सुनीता विलियम्स के गाल धँसे हुए दिखाई देते हैं, जो अक्सर वजन घटने का संकेत होता है.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.