बिना झंझट गंजे सिर पर उगाने हैं बाल, तो अपनाएं ये तरीका
Krati Kashyap November 07, 2024 06:27 PM

अब कुछ दिनों में शहनाई बजते हुए लोगों को सुनाई देगी क्योंकि लगन का सीजन अब आने वाला है ऐसे में यदि आपके सर के बाल उड़े हुए हैं या फिर आप गंजेपन का शिकार हैं, लेकिन विवाह में बिल्कुल परफेक्ट दिखना चाहते हैं ऐसे में आप हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा ले सकते हैं झारखंड की राजधानी रांची के जाने वाले हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट चिकित्सक रंजीत ने बताया, आखिर यह क्या होता है और कैसे किया जाता है

डॉ रंजीत ने मीडिया से खास वार्ता की और बताया, हेयर ट्रांसप्लांट करना काफी सेफ तरीका है इससे आप घने बाल पा सकते हैं लेकिन यह आपको कम से कम विवाह के तीन-चार महीने पहले करना होगा, नहीं तो एक महीने मिनिमम रखना ही होगा क्योंकि ट्रांसप्लांट के बाद बाल प्राकृतिक रूप से बढ़ते हैं, तो इसको बढ़ने में 1 से 4 महीने का समय लगता है

स्लिट ग्राफ्ट और माइक्रोग्राफ्ट ढंग से किया जाता

डॉ रंजीत ने बताया, स्लिट ग्राफ्ट में प्रति ग्राफ्ट 4-10 बाल होते हैं और इन्हें स्कैल्प में बने छोटे, स्लिट जैसे जगहों में ही रखा जाता है, जो कि घने बालों के घनत्व को प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से महत्वपूर्ण होते हैंदूसरी तरफ देखा जाए तो माइक्रोग्राफ्ट में प्रति ग्राफ्ट 1 से 2 बाल होते हैं और इन्हें बहुत छोटे छोटे जगहों में रखा जाता है, जो कि प्राकृतिक सी दिखने वाली हेयरलाइन बनाने और साथ ही छोटे छोटे क्षेत्रों को भरने के लिए ठीक माने जाते हैं

दोनों ही तकनीकों का इस्तेमाल गंजेपन या फिर पतले क्षेत्रों में बालों को फिर से उगाने के लिए किया जाता है, जिसमें कि वांछित घनत्व और साथ ही इलाज किए जा रहे क्षेत्र पर भी यह बहुत अधिक निर्भर करता हैदोनों ही विधियाँ सुनिश्चित करती हैं कि प्रत्यारोपित बाल समय के साथ स्वाभाविक रूप से बढ़ते रहते हैं

क्या हैं फायदे

हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से आपके बालों की उपस्थिति और साथ ही आत्मविश्वास में भी बहुत अधिक सुधार होता है अच्छे शारीरिक स्वास्थ्य और युवा दिखने की चाहत भी पूरी होती है साथ ही, इस प्रक्रिया में किसी भी तरह का कोई भी बाहरी बाल का इस्तेमाल नहीं किया जाता बल्कि, यह आपके सर का ही प्राकृतिक बाल लिया जाता है, जो संभावित रूप से बढ़ता है लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि हेयर ट्रांसप्लांट कोई जाने माने स्पेशलिस्ट से ही करवाये अधिक जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 7004180515 संपर्क कर सकते हैं

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.