धनबाद के सबसे बड़े हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भारी अव्यवस्था देखने को मिली है। दरअसल हॉस्पिटल के आपातकालीन में स्थित फ्रीजर खराब हो गया है। जिसकी वजह से बीते 13 दिनों से फ्रीजर में रखा एक अज्ञात आदमी का मृतशरीर पूरी तरह सड़ गया है। गुरुवार की सुबह सफाई कर्मी वहां पहुंचे तो फ्रीजर से तेज बदबू आने लगी। जब कर्मियों ने फ्रीजर का दरवाजा खोला तो पता चला कि फ्रीजर में रखा अज्ञात की बॉडी से दुर्गंध आ रही है। देखते ही देखते दुर्गंध पूरे आपातकालीन में फैल गई।
इससे धनबाद एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल (Snmmch Hospital) में इलाजरत रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुर्गंध के कारण कई रोगी और उनके परिजन आपातकालीन से बाहर निकल गए। आनन फानन में मृतशरीर को फ्रीजर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। फिलहाल पूरे आपातकालीन परिसर में सफाई का कार्य चल रहा है। बता दें कि 26 अक्टूबर को अज्ञात का मृतशरीर मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन में लाया गया था। इसके बाद से ही उक्त लावारिस का मृतशरीर फ्रीजर में रखा हुआ था। आपातकालीन में दो बॉडी रखने की क्षमता वाला फ्रीजर उपस्थित है। इसमें एक का कूलिंग सिस्टम काफी दिनों से खराब पड़ा है, जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया गया है।
ज्ञात हो कि दुर्गा पूजा के विजयदशमी के दिन मेडिकल कॉलेज के पीजी ब्लॉक के नजदीक एक अज्ञात का मृतशरीर पाया गया था। बाद में उक्त अज्ञात के बॉडी को आपातकालीन स्थित फ्रीजर में रखा गया था। पांच दिनों के बाद उक्त अज्ञात के मृतशरीर से भी दुर्गंध आने लगी थी। हॉस्पिटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना देकर बॉडी का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस ने उक्त बॉडी का आखिरी संस्कार करवाया था।