10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी, 15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, पढ़ें पूरी डिटेल
एबीपी लाइव November 07, 2024 09:12 PM

15 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

दसवीं और बारहवीं थ्योरी बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से परीक्षाएं शुरू होंगी. एक जनवरी से प्रैक्टिकल एग्जाम की शुरुआत होगी. वहीं, विंटर सेशन प्रैक्टिकल परीक्षा पांच नवंबर से पांच दिसंबर तक आयोजित होगी. इस बार करीब 44 लाख उम्मीदवार एग्जाम में शामिल होंगे.

ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट

छात्र सबसे पहले ऑफिशियल www.cbse.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “Examination” टैब पर क्लिक करें. इसके बाद बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 के ऑप्शन को चुनें. स्क्रीन पर शेड्यूल दिखेगा. विषयवार तारीख को चेक करें और इसे डाउनलोड करें. भविष्य के संदर्भ में डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं.

75 फीसदी अटेंडेंस की अनिवार्यता

सीबीएसई ने हाल ही में कहा था कि बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए छात्राओं को कम से कम छात्र-छात्राओं की कम से कम 75 फीसदी अटेंडेंस होना अनिवार्य है. सीबीएसई ने इस संबंध में अटेंडेंस को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि केवल बोर्ड इमरजेंसी मामलों में चिकित्सा, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल योजना में भाग लेने या अन्य इमरजेंसी वाले कारणों की वजह से स्टूडेंट की अटेंडेंस में कमी को लेकर 25 दिन तक की छूट दे सकती है. हालांकि, इसके लिए छात्रों को आवश्यक दस्तावेज पेश करने होंगे.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.