'मैंने कभी डरकर काम नहीं किया, मैं हिंदू हूं', एकता कपूर ने धर्म को लेकर दिया ऐसा बयान
दरख्शां मुमताज़ November 07, 2024 09:12 PM

Ekta Kapoor On Being Hindu: विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी. द साबरमती को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है. ऐसे में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में वे भी मौजूद रहीं. इस दौरान एकता कपूर ने अपने हिंदू होने को लेकर बात की और कहा कि वे कभी किसी से नहीं डरतीं.  

ट्रेलर लॉन्च के दौरान एकता कपूर से पूछा गया कि क्या वो फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास भेजने से डरी थीं? इसपर जवाब देते हुए एकता कपूर ने कहा- 'मुझे बिल्कुल डर नहीं था क्योंकि मैंने कभी भी लाइफ में डर के काम नहीं किया है. मैं एक हिंदू हूं. लेकिन हिंदू होने का मतलब धर्मनिरपेक्ष होना है, मैं कभी भी किसी धर्म के बारे में कमेंट नहीं करूंगी.'

विक्रांत मैसी को मिल रहीं धमकियां
बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही विक्रांत मैसी ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म की वजह से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा था- 'हम कलाकार हैं और कहानियां बोलते हैं और ये फिल्म फैक्ट्स पर बेस्ड है. मैं इससे निपट रहा हूं या यूं कहें कि हम एक टीम के तौर पर सामूहिक रूप से इसे मैनेज कर रहे हैं और हम इसे सही तरीके से संभालेंगे.'

कब रिलीज होगी 'द साबरमती रिपोर्ट'?
विकिर फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा और बरखा सिंह अहम रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है. वहीं शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी. मोहन और अंशुल मोहन फिल्म के प्रोडेयूसर्स हैं. साल 2002 के गोदरा कांड पर बनी ये फिल्म 15 नवंबर, 2024 को रिलीज होगी.

अभिषेक-निमरत के डेटिंग रूमर्स का सामने आया सच! नाराज बच्चन फैमिली उठाएगी ये बड़ा कदम

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.