हार्ट अटैक आने के बाद क्या जेब में रखी दवाएं खाने का मिल जाएगा वक्त?
कोमल पांडे November 08, 2024 05:42 PM

Heart Attack : हार्ट अटैक बेहद गंभीर और जानलेवा कंडीशन है. यह कभी कहीं भी आ सकता है. आजकल हर उम्र के लोगों में इसका खतरा बढ़ गया है. यह तब आता है आर्टरीज में कोलेस्ट्रॉल के जमने से ब्लड सर्कुलेशन रूक जाता है या खून के थक्के बन जाते हैं. जिससे हार्ट को पर्याप्त खून नहीं मिल पाता, जिससे हार्ट अटैक या स्ट्रोक आता है.

इन दिनों हार्ट अटैक की तीन दवाओं वाले पैकेट की खूब चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इसे हर किसी को अपनी जेब में रखना चाहिए, ताकि ऐसी कंडीशन से बचा जा सके. लेकिन सवाल ये है कि क्या हार्ट अटैक आने के बाद इतना वक्त मिल जाता है कि खुद जेब में रखी दवा खाया जा सके. आइए जानते हैं...

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

हार्ट अटैक के क्या लक्षण हैं

छाती में अचानक से तेज दर्द

बिना वजह ज्यादा पसीना आना

शरीर का अचानक ढीला पड़ जाना

बेहोशी या गिर जाना

सांस फूलना और सांस लेने में परेशानी

छाती में दर्द उठकर बाएं हाथ तक जाना

हार्ट अटैक में किन दवाओं की किट लेकर चलने की सलाह

जिन लोगों को हार्ट अटैक या स्ट्रोक का खतरा ज्यादा है, उन्हें दवाईयों की किट लेकर चलना चाहिए. कार्डियोलॉजिस्ट्स के अनुसार, एस्पिरिन और सोर्बिट्रेट 5 एमजी जैसी दवाईयां हार्ट अटैक के लक्षण दिखने के तुरंत बाद खा लेना चाहिए. एस्पिरिन की गोली पानी में घोलकर पीना चाहिए. सोर्बिट्रेट की एक टिकिया जीभ के नीचे रखना चाहिए. ये दवाईयां तुरंत खून को पतला कर सर्कुलेशन को सही करता  है. इससे कोलेस्ट्रॉल कम करने में भी मदद मिलती है. इसके बाद आगे की इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश

क्या हार्ट अटैक के बाद दवा खाने का वक्त मिलता है

हार्ट अटैक आने पर अगर समय पर इलाज न मिल पाए तो जान जोखिम में पड़ सकती है. हार्ट अटैक के बाद आमतौर पर 30 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय गोल्डन पीरियड होता है. ऐसे में मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए. रही बात हार्ट अटैक आने के बाद जेब में रखी दवा खाने की तो इतना वक्त  इतना वक्त नहीं मिलता कि खुद जेब में रखी दवा खा सकें.

जेब में रखी दवा खाने का अगर वक्त मिल भी जाती है तो यह कुछ हद तक ही फायदेमंद हो सकती है, फिर भी तुरंत इलाज की जरूरत होती है. इन दवाईयों से सीने के दर्द को कम करने में मदद मिल सकती है. हां अगर हार्ट अटैक में कुछ तुरंत उपयोगी हो सकता है तो वह CPR है, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकती है.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.